Junior Accountant Syllabus | जूनियर अकाउंटेंट सिलेबस और परीक्षा पैटर्न

Junior Accountant Syllabus in Hindi: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार सीधी भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है| जिन सभी उम्मीदवारों ने राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट भर्ती परीक्षा 2024 के लिए आवेदन किया है| और जूनियर अकाउंटेंट सिलेबस की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं|

तो नीचे दिए गए लेख को ध्यान से पढ़ें इस लेख में राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की संपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं| यदि आप राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित करना चाहते हैं| Rajasthan Junior Accountant Syllabus in Hindi तो नीचे दी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि सिलेबस की संपूर्ण जानकारी आपको प्राप्त हो और परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित कर परीक्षा को उत्तीन कर पाए| Junior Accountant Syllabus

आरएसएमएसएसबी कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती के लिए जिन सभी उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है| वह सभी उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी पर बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन को आवश्यक पढ़ें तथा नोटिफिकेशन दिए गए महत्वपूर्ण डिटेल जैसे की उम्मीदवार की योग्यता, आवेदन शुल्क, आवेदन करने की अंतिम तिथि, का विशेष ध्यान दें उपरोक्त में दिए सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद ही आवेदन करें| Jr Accountant Syllabus

 

Junior Accountant Syllabus

 

Junior Accountant Syllabus 2024 PDF

विभाग का नाम राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड
परीक्षा मोड ऑनलाइन
श्रेणी सरकारी एग्जाम सिलेबस
लेख का नाम Junior Accountant Syllabus 2024
पद का नाम जूनियर अकाउंटेंट
आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in

Junior Accountant Exam Pattern

  • राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (बहुविकल्पीय) प्रकार का रहेगा|
  • राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार परीक्षा में कुल 150 प्रश्नों के उत्तर पूछे जाएंगे प्रत्येक सही प्रशन के लिए उम्मीदवार को तीन अंक दिया जाएगा|
  • राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार परीक्षा में उम्मीदवार को 150 मिनट का समय दिया जाएगा|
  • राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार परीक्षा में नकारात्मक अंकन 1/4 रहेगा प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काट लिया जाएगा |

 

भाग – I

विषय प्रश्नों की सांख्य अंक समय
हिंदी 25 75 2:30 घंटे
अंग्रेजी 25 75
सामान्य ज्ञान (राजस्थान) 25 75
सामान्य विज्ञान 25 75
गणित 25 75
कंप्यूटर के मूल सिद्धांत 25 75
कुल 150 400

 

भाग – II

विषय प्रश्नों की सांख्य अंक समय
बहीखाता एवं लेखाकर्म 25 75 2:30 घंटे
व्यवसाय पद्धति 25 75
लेख परीक्षा 25 75
भारतीय अर्थशास्त्र 25 75
रा.से.नि. खंड – I (अध्ययन 2, 3, 10, 11, 13, 14, 15, और 16) राजस्थान सिविल सेवा 25 75
सा. वि. ले. नि. भाग – I (अध्ययन 1, 2, 3, 4, 5, 6, 14, और 17) 25 75
कुल 150 400

हिन्दी 

  • संधि और संधि विच्छेद
  • सामाजिक पदों की रचना
  • समास विग्रह
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • पर्यायवाची शब्द
  • विपरीतार्थक शब्द
  • अनेकार्थक शब्द
  • शब्द – युग्म
  • संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना|
  • शब्द – शुद्धि
  • वाक्य – शुद्धि
  • वाच्य: कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग|
  • क्रिया: सकमार्क एवं अकमार्क क्रियाएं |
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • मुहावरे और लोकोक्तियां|
  • अंग्रेजी के परिभाषिक शब्दों के समानार्थक हिंदी शब्द|
  • संयुक्त एवं मिश्र हिंदी वाक्य का अंग्रेजी में रूपांतरण करना|
  • कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान|

 

अंग्रेजी

  • Tense / Sequence of tense
  • Voice: Active and Passive
  • Narration: Direct and Indirect
  • Transformation of Sentence
  • Use of articles and determiners
  • Use of prepositions
  • Translate simple sentences from Hindi to English and vice versa
  • Connection of sentence included subject, verb, agreement, degrees of adjective,
  • Glossary of official, technical terms
  • Synonyms
  • Antonyms
  • One Word Substitute
  • Prefixes and Suffixes
  • Confusable words
  • Comprehension of a given passage
  •  Knowledge of writing letter

 

सामान्य ज्ञान राजस्थान

  • इतिहास के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं
  • प्रमुख राजवंश
  • सामाजिक संस्कृतिक मुद्दे |
  • स्वतंत्रता आंदोलन
  • जनजागरण एवं राजनीतिक एकीकरण
  • स्थापत्य कला के प्रमुख विशेषताएं
  • चित्रकलाएं और हस्तशील
  • राजस्थानी साहित्य और महत्वपूर्ण कृतियां
  • क्षेत्रीय बोलियां
  • मेले
  • त्योहार
  • लोक संगीत एवं लोक नृत्य
  • राजस्थानी संस्कृति
  • परंपरा एवं विरासत
  • राजस्थानके धार्मिक आंदोलन
  • संत एवं लोक देवता
  • महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल
  • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व

 

राजस्थान का भूगोल

  • प्रमुख भौतिक विशेषताएं
  • मुख्य भौतिक विभाग
  • राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन
  • प्राकृतिक वनस्पति
  • जलवायु
  • वन
  • वन्य जीव जंतु एवं जैव-विविधता
  • प्रमुख सिंचाई परियोजनाएं
  • खान एवं खनिज संपदाएँ
  • जनसंख्या
  • प्रमुख उद्योग एवं उद्योग विकास की संभावनाएँ

 

राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था

  • राज्यपाल
  • मुख्यमंत्री
  • राज्य विधानसभा
  • उच्च न्यायालय
  • राजस्थान के लोक सेवा आयोग
  • जिला प्रशासन
  • राज्य मानवाधिकार आयोग
  • लोकायुक्त
  • राज्य निर्वाचन आयोग
  • राज्य सूचना आयोग
  • लोक नीति
  • विधि का अधिकार एवं नागरिक अधिकार -पत्र

 

राजस्थान की अर्थव्यवस्था

  • अर्थव्यवस्था का वृहत् परिदृश्य
  • कृषि
  • उद्योग व सेवा क्षेत्र में प्रमुख मुद्दे
  • विकास एवं आयु योजना
  • आधारभूत संरचना एवं संसाधन
  • प्रमुख विकास परियोजनाएं

 

समसामयिक घटनाएं

  • राजस्थान राज्य स्तरीय
  • राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक घटनाएं और मुद्दे
  • वर्तमान में चर्चित व्यक्ति एवं स्संस्था
  • खेल एवं खेल को संबंधी गतिविधियां

 

दैनिक विज्ञान

  • खाद्य श्रृंखला
  • खाध जाल,
  • नाइट्रोजन चक्र
  • रक्त समूह
  • धातु और अधातु
  • हाइड्रोकार्बन
  • विद्युत प्रवाह
  • संपीड़ित प्राकृतिक गैस
  • रक्त आधार
  • घरेलू विद्युत उपकरणों का कार्य
  • अंतरिक्ष विज्ञान के उपयोग
  • रिमोट सेंसिंग तकनीक और उसके उपयोग
  • सूचना प्रौद्योगिकी
  • पर्यावरण
  • कुपोषण और मानव स्वास्थ्य
  • प्रतिरक्षा
  • टीकाकरण और रोगों के प्रकार
  • पारिस्थितिकी तंत्र संरचना
  • क्लोर-ओफ्लोरो कार्बन
  • लेंस के प्रकार
  • भौतिक और रासायनिक प्रतिक्रियाएँ
  • ऑक्सीकरण और कमी प्रतिक्रियाएं
  • फसल चक्र और पौध रोग नियंत्रण
  • साबुन और डिटर्जेंटकीटनाशक
  • प्रकाश के परावर्तन का नियम
  • घरों में बिजली कनेक्शन की व्यवस्था

 

गणित

  • प्रतिशत
  • समय और गति
  • काम और समय
  • प्रकृति संख्याएँ
  • समय-दूरी
  • लाभ- हानि
  • अनुपात और समानुपात
  • परिमेय और अपरिमेय संख्याएं
  • परिमेय संख्या और उनके दशमलव प्रसार
  • वास्तविक संख्याओं के लिए घातंाक नियमका
  • साधारण ब्याज और चक्रवर्ती ब्याज
  • वास्तविक संख्याओं का संचालन
  • केंद्रीय प्रवृत्ति का एक उपाय
  • प्रमेय और अप्रमेय संख्याएं
  • उत्तर का संग्रहण आदि

 

कंप्यूटर के मूल सिद्धांत 

वर्ड प्रोसेसर और प्रस्तुतियां: 

  • मेनू बार
  • दस्तावेजों और प्रस्तुतियों का प्रबंधंन
  • टेक्स्ट फॉर्मेटिंग
  • टेबल मैनिपुलेशन
  • स्लाइड डिजाइन
  • एनीमेशन
  • पेज लेआउट
  • प्रिंटिंग

 

कंप्यूटर और विंडो पर परिचय:

  • इनपुट आउटपुट डिवाइस
  • मेमोरी
  • पोट्स
  • विंडो एक्सप्लोरर
  • फाइल और फोल्डर का प्रबंध
  • सेटअप और सहायक उपकरण
  • स्वरूपण
  • सीडी डीवीडी बनाना

 

स्प्रेड शीट:

  • एक्सेल मेनू बार
  • डाटा इंटर करना
  • बेसिक फार्मूला ऑफ़ इनबिल्ट फंक्शंस
  • सेल और टेक्स्ट
  • फॉर्मेटिंग
  • नेविगेटिंग
  • पेज सेटअप
  • प्रिंटिंग
  • एकाउंटिंग के लिए स्प्रेडशीट्स

 

इंटरनेट और ईमेल:

  • डाउनलोडिंग और अपलोडिंग
  • वेब ब्राउजिंग
  • ईमेलखाता प्रबंधित् करना  

 

RSMSSB Junior Accountant Syllabus PDF Download

Junior Accountant Syllabus PDF Official Website

 

Read More

FAQ – Junior Accountant Syllabus 2024

 

राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट का सिलेबस क्या है?

यदि आपने राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट भर्ती 2024 के लिए आवेदन किया है और सिलेबस की तलाश कर रहे हैं तो आप सभी को बता दे कि राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट सिलेबस में विज्ञान, हिंदी, गणित,, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और कंप्यूटर से आधारित 150 प्रश्नों के उत्तर पूछे जाते हैं| प्रत्येक सही उत्तर पर  तीन अंक दिया जाता है इस परीक्षा को देने के लिए उम्मीदवार को ढाई घंटे का समय दिया जाता है|

 

राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार की सैलरी कितनी होती है?

यदि आपने राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार पद पर आवेदन किया है तो आप सभी को बता दे कि इस पद पर भर्ती हो जाने के बाद उम्मीदवार को पे मैट्रिक्स लेवल l10 के अनुसार 23700 से 42000 तक दिया  जाता है| Junior Accountant Syllabus

 

राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट परीक्षा में नकारात्मक अंकन है क्या?

राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी को यह जानकारों अवश्य होनी चाहिए इस परीक्षा में 0.25 नकारात्मक अंकन रहता है प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काट लिया जाएगा|