Anganwadi Supervisor Syllabus | आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सिलेबस और परीक्षा पैटर्न

Anganwadi Supervisor Syllabus in Hindi: महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से पर्यवेक्षक के पदों परनोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है| जो उम्मीदवार आंगनवाड़ी में सुपरवाइजर बनना चाहते हैं| वह सभी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| जिन सभी उम्मीदवारों ने आंगनवाड़ी सुपरवाइजर नई भर्ती के लिए आवेदन किया है|

वे सभी उम्मीदवार आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के बारे में जान ले ताकि परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित कर सके| Anganwadi Supervisor Syllabus PDF in Hindi आज के इस लेख में हम आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहें है| यदि आप आंगनवाड़ी सुपरवाइजर पद पर भर्ती पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि सिलेबस की संपूर्ण जानकारी आपको प्राप्त हो और आंगनवाड़ी सुपरवाइजर पद पर आपका सिलेक्शन हो सके| Anganwadi Supervisor Ka Syllabus

जिन सभी उम्मीदवारों ने अभी तक आंगनवाड़ी सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा 2024 के लिए आवेदन नहीं किया है| वह सभी उम्मीदवार महिला एवं बाल विकास विभागके आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवार बाल विकास विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को आवश्यक पढ़ें तथा नोटिफिकेशन में दिए गए महत्वपूर्ण सूचनाओं का विशेष ध्यान दें जैसे की उम्मीदवार की योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, अंतिम तिथि पदों की संख्या जैसी महत्वपूर्ण जानकारी को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें| Anganwadi Supervisor Syllabus PDF

 

Anganwadi Supervisor Syllabus

Anganwadi Supervisor Syllabus 2024 PDF

विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग
परीक्षा मोड ऑनलाइन
श्रेणी सरकारी एग्जाम सिलेबस
लेख का नाम Anganwadi Supervisor Syllabus 2024
पद का नाम पर्यवेक्षक
आधिकारिक वेबसाइट https://wcd.nic.in

Anganwadi Supervisor Exam Pattern 

  • आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार की रहेगी|
  • आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक परीक्षा में कुल 100 प्रश्नों के उत्तर पूछे जाएंगे|
  • इस परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर दिए जाने पर एक अंक दिया जाए|
  • आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक परीक्षा में सामान्य हिंदी सामान्य अंग्रेजी गणित एवं समानता से जुड़े प्रश्नों के उत्तर पूछे जाएंगे
  • आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार को 3 घंटे का समय दिया जाएगा|
  • आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक परीक्षा में कोई नकारात्मक अंक नहीं है|

 

भाग – 1

विषय अंक समय
सामान्य हिन्दी 50 3 घंटे
सामान्य इंग्लिश 25
गणित एवं सामान्य तर्क शक्ति 25
कुल 100

 

भाग – 2

विषय अंक समय
पोषण एवं स्वास्थ्य का ज्ञान तथा योजनाए 65 3 घंटे
शिशु की प्रारम्भिक देखभाल एवं शिक्षा 35
कुल अंक 100

 

सामान्य ज्ञान, तर्क शक्ति एवं भाषा ज्ञान 

विषय उपविष्य

सामान्य हिन्दी

संधि और संधि विच्छेद, अनेकार्थक शब्द, शब्द-युग्म, शब्द-शुद्धिः शब्दगत अशुद्धि का कारण और अशुद्ध शब्दों का शुद्धिकरण, वाक्य-शुद्धि वाक्यो का शुद्धिकारण और अशुद्ध वाक्यों का शुद्धिकरण, सामासिक पदों की रचना / समास विग्रह, उपसर्ग एवं प्रत्यय, पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द, मुहावरें और लोकोक्तियां, वाच्य: कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग, क्रिया सकर्मक, अकर्मक और पूर्णकालिक क्रियाएं, वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द, इंग्लिश के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिन्दी शब्द।

 

General English

Tenses/Sequence of Tenses, Voice: Active and Passive, Narration: Direct and Indirect, Transformation of Sentences, Exclamatory and vice-versa, Use of Articles and Determiners, Use of prepositions, Translation of simple sentence Hindi to English, Correction of Sentences Including Subject, Subject Verb Agreement, Degrees of Adjectives, Connectives and words wrongly used, Glossary of official, Technical Terms, Synonyms, Antonyms, One-word substitution, Prefixes, and suffixes

गणित एवं सामान्य तर्क शक्ति

 

·       गणित – बट्ट साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज, अनुपात एवं समानुपात, प्रतिशत, लाभ और हानि|

·       तार्किक दक्षता: – कथं एवं निष्कर्ष, कथन एवं मान्यताए, कथं एवं तर्क|

·       विश्लेषणात्मक तर्क क्षमता – आयु संबंधी, दिशा बोध, शंकाए|

पोषण एवं स्वास्थ्य का ज्ञान तथा योजनाए

पोषण संतुलित आहार, मैकरो एवं माइक्रो न्यूट्रिएंट्स की कमी से होने वाली बीमारियां एवं उनकी रोकथाम
जीवन की विभिन्न अश्वस्थाओं में पोषण का महत्व किशोरावस्था, गर्भावस्था, धात्री माताए, नवजात शिशु, बाल्यावस्था वयस्क|
गर्भवती की देखभाल  गर्भावस्था में वजन की निगरानी, मात्र शिशु रक्षा, गर्भावस्था मेंखतरों से बचाव, गर्भावस्था में प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच|
टीकाकरण राष्ट्रीय टीकाकरण के अंतर्गत लगने वाले टीके, टीकाकरण का महत्व, टीकाकरण ना होने का दुष्प्रभाव |
स्वास्थ्य एवं पोषण के विभिन्न कार्यक्रम एनआरएचएम एवं आईसीडीएस के अंतर्गत संचालित योजनाओं के साथ समेकित बाल विकास सेवाओं का परिचय, ऐतिहासिक पृष्ठभूमि एवं उद्देश्य, समेकित बाल विकास सेवाओं के अंतर्गत प्रदत्त सेवाएं एवं संचालित योजनाएं|
कुपोषण जन्म के पूर्व और बाद (कारण एवं संरक्षण के उपाय)
सामान्य बीमारियों की जानकारी उल्टी, दस्त, आँखों  एवं नाल का संक्रमण, खसरा, गलघोंटू, टेटनेस, कालीखांसी, टीवी, निमोनिया|

 

शिशु की प्रारंभिक देखभाल एवं शिक्षा

बाल विकास का परिचय

बुनियादी अवधारणाएं, वृद्धि एवं विकास कोपरिलक्षित करने वाले सिद्धांत, विकास के महत्वपूर्ण चरण, अनुवादशिकता और पर्यावरण का बाल विकास पर प्रभाव, प्री – नेटल विकास, प्रथम 3 वर्ष के विकास, 3 से 6 वर्ष के मध्य विकास|
शाला पूर्व शिक्षा परिचय

साल पूर्व शिक्षा अवधारणा एवं औचित्य, आयु अनुरूप सीखने की श्रेणियां और स्तर, बच्चों के सीखने की प्रक्रिया और मानसिक क्षमताएं, शारीरिक एवं गत्यात्मक विकास: संज्ञानात्मक विकास, भाषा विकास, सामाजिक एवं भावनात्मक विकास, सर्जनात्मक एवं सौंदर्य का विकास |

 

Anganwadi Supervisor Syllabus 2024 PDF Download

Anganwadi Supervisor Syllabus PDF Official Website

 

Read More

FAQ- Anganwadi Supervisor Syllabus

 

आंगनवाड़ी सूपर्वाइज़र का सिलबस क्या है?

आंगनवाड़ी सूपर्वाइज़र के सिलबस में सामान्य हिन्दी, सामान्य इंग्लिश, गणित एवं सामान्य तर्क शक्ति से आधारित विषयों के कुल 100 प्रश्नों के उत्तर पूछे जाते है| जिसके लिए उम्मीदवार को 3 घंटे का समय दिया जाता है|