IGI Aviation Syllabus | आईजीआई एविएशन पाठ्यक्रम

IGI Aviation Syllabus in Hindi: आईजीआई एविएशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ के पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है| इस भर्ती के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं| जिन सभी उम्मीदवारों ने आवेदन कर दिया है वे सभी उम्मीदवार आईजीआई एवियशन सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के बारे में जान ले ताकि आईजीआई एविएशन परीक्षा देने में आसानी हो और एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टाफ के पद पर नौकरी पा सके| आज के इस लेख में आईजीआई एवियशन एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की संपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं| सिलेबस की संपूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए गए लेख को ध्यान पूर्वक पढे|

आईजीआई एविएशन हवाई अड्डा ग्राउंड स्टाफ भर्ती 2024 के लिए जिन सभी उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है| वह सभी उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक आईजीआई एवियशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवार आईजीआई एवियशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जारी नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें ताकि नोटिफिकेशन की सभी महत्वपूर्ण डिटेल के बारे में आपको ज्ञात हो सके | IGI Aviation Syllabus PDF

 

IGI Aviation Syllabus

 

IGI Aviation Syllabus 2024 PDF

विभाग आईजीआई एविएशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड
परीक्षा मोड ऑनलाइन
श्रेणी सरकारी एग्जाम सिलेबस
लेख का नाम IGI Aviation Syllabus
पद का नाम हवाई अड्डा ग्राउंड स्टाफ
आधिकारिक वेबसाइट www.igiaviationdelhi.com

 IGI Aviation Selection Process

  • Written Test
  • Interview

 

IGI Aviation Exam Pattern

  • आईजीआई एवियशन परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार की रहेगी|
  • आईजीआई एवियशन परीक्षा में कुल 100 प्रश्नों के उत्तर पूछे जाएंगे|
  • प्रत्येक सही प्रश्न के लिए उम्मीदवार को एक अंक दिया जाएगा|
  • इस परीक्षा को देने के लिए उम्मीदवार के पास 1 घंटे 30 मिनट का समय रहेगा|
  • आईजीआई एवियशन परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है|
  • आईजीआई एवियशन ग्राउंड स्टाफ परीक्षा का स्तर 12वीं तक होगा|
  • यह परीक्षा हिंदी वह अंग्रेजी भाषा में रहेगी|

 

विषय प्रशन अंक समय
सामान्य जागरूकता 25 25 1 घंटे 30 मिनट
विमानन ज्ञान 25 25
अंग्रेजी ज्ञान 25 25
योग्यता और तर्क 25 25
कुल योग 100 100

 

सामान्य बुद्धि एवं तर्क

  • Alpha-Numeric Series
  • Coding and Decoding
  • Analogy
  • Following Directions
  • Similarities and Differences
  • Jumbling
  • Problem Solving and Analysis
  • Non-verbal Reasoning based on diagrams
  • Age Calculations
  • Calendar and Clock

 

अंग्रेजी ज्ञान (English Knowledge)

  • Basics of English Language
  • Vocabulary
  • Grammar
  • Sentence Structure
  • Synonyms
  • Antonyms and their correct usage

 

सामान्य जागरूकता (General Awareness)

  1. Social Studies: –
  • History
  • Geography
  • Art and Culture
  • Civics
  • Economics
  1. General Science
  2. Environmental Studies up to 12th

 

विमानन ज्ञान (Aviation Knowledge)   

  • Indian Aviation
  • Airport Name
  • Airport Terminologies
  • Civil Aviation
  • Airport Codes
  • Knowledge of International Airport 

 

IGI Aviation Syllabus 2024 PDF Download

IGI Aviation Syllabus Official Website

 

FAQ- IGI Aviation Syllabus

 

आईजीआई एविएशन सिलेबस क्या है?

यदि आईजीआई एविएशन परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी को बता दे कि इसके सिलेबस में सामान्य जागरूकता, विमानन ज्ञान, अंग्रेजी ज्ञान, योग्यता और तर्क से आधारित कुल 100 प्रश्नों के उत्तर पूछे जाते हैं| यह सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार का रहता है| आईजीआई एविएशन परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार को 90 मिनट का समय दिया जाता है|

 

आईजीआई एविएशन एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ की सैलरी कितनी होती है?

आईजीआई एवियशनएयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ के पद पर सिलेक्शन हो जाने के बाद उम्मीदवार को वेतन 25000 से 35000 तक दिया जाता है|

 

आईजीआई एविएशन परीक्षा में नकारात्मक अंकन है क्या?

जो उम्मीदवार आईटीआई एडमिशन परीक्षा की तैयारी कर रहे हैंतो आप सभी को बता दे कि इस परीक्षा में कोई भी नकारात्मक नहीं है| इसका मतलब यदि आपका आंसर गलत हो जाता है तो कोई भी अंक काटा नहीं जाएगा|

 

आईजीआई एविएशन एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ की योग्यता कितनी होनी चाहिए?

आईजीआई एवियशन एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ पद पर सिलेक्शन पाने के लिए उम्मीदवार की योग्यता12वीं पास मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा होनी चाहिए तथा आयु सीमा 18 से 30 वर्ष तक होनी चाहिए|