Jharkhand Polytechnic Syllabus 2024 | झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा पाठ्यक्रम 2024

Jharkhand Polytechnic Syllabus 2024 in Hindi: यदि आप झारखंड पॉलिटेक्निक में प्रवेश पाना चाहते हैं तो उसका सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जानना बहुत ही आवश्यक हो जाता है आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा पाठ्यक्रम 2024 की झारखंड सरकार के निजी और सरकारी कॉलेज के डिप्लोमा कोर्स में वर्ष 2024 में प्रवेश पाने के लिए पाठ्यक्रम का संपूर्ण विवरण इस लेख में नीचे की ओर प्राप्त करेंगे| Jharkhand Polytechnic Syllabus PDF

यदि आप झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो दिए गए लेख को अंत तक और ध्यान पूर्वक पड़े ताकि पॉलिटेक्निक परीक्षा में आप अच्छे अंक प्राप्त कर सके Jharkhand Polytechnic Syllabus और अन्य Syllabus से जुड़ी जानकारी के लिए यहाँ जाएं  

Jharkhand Polytechnic Syllabus

Jharkhand Polytechnic Exam Pattern

  • इस परीक्षा के समय अवधि ढाई घंटा रहेगी
  • परीक्षा ऑनलाइन तथा ओएमआर शीट पर आधारित रहेगी
  • प्रत्येक गलत उत्तर देने वाले का 0.25 अंक काट लिया जाएगा
  • पॉलिटेक्निक परीक्षा में केवल ऑब्जेक्टिव टाइप प्रकार के प्रश्न होंगे|
  • इस परीक्षा में प्रत्येक परसों के चार विकल्प दिए जाएंगे जिसमें से केवल सही विकल्प पर आपको चयन करना होगा|

 

विषय प्रश्नों की संख्या टोटल अंक
गणित 50 50
रसायन विज्ञान 50 50
भौतिक विज्ञान 50 50
कुल अंक 150 150

 

Mathematics (गणित)

Subject विषय
Number System संख्या प्रणाली
Time and Distance समय और दूरी
Rational Expressions तर्कसंगत अभिव्यक्तियाँ
Logarithms लघुगणक
Linear Equations रेखीय समीकरण
Quadratic Equations द्विघातीय समीकरण
Factorization गुणन
HCF and LCM एचसीएफ और एलसीएम
Sets सेट
Time and Work समय और कार्य
Simple Interest & Compound Interest साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
Banking बैंकिंग
Taxation कर लगाना
Relations and Functions संबंध और कार्य
Trigonometric Rations and Identities त्रिकोणमितीय राशन और पहचान
Trigonometrical Formula त्रिकोणमितीय सूत्र
Statistics आंकड़े
Geometry ज्यामिति
Heights and Distances ऊँचाई और दूरियाँ
Area, Volume and Surface Area क्षेत्र, मात्रा और सतह क्षेत्र
Rectangular Co-ordinates आयताकार समन्वय
The Straight Line सीधी रेखा

 

Chemistry (रासायन विज्ञान)

Subject विषय
Elements तत्वों
Mixtures and Compounds मिश्रण और यौगिक
Molecular and Equivalent Masses आणविक और समतुल्य द्रव्यमान
Group Elements समूह तत्व
Important Chemical Compounds महत्वपूर्ण रासायनिक यौगिक
Electrochemistry इलेक्ट्रोकैमिस्ट्री
Acids, Bases, Salt and Hydrolysis अम्ल, क्षार, नमक और हाइड्रोलिसिस
Catalysis कटैलिसीस
Different Chemical Reactions विभिन्न रासायनिक प्रतिक्रियाएं
Periodic Classification of Elements तत्वों का वर्गीकरण
Laws of Chemical Combination and Gas Laws रासायनिक संयोजन और गैस कानूनों के कानून
Atomic Structure परमाण्विक संरचना
Valency संयोजकता
Hydrocarbons हाइड्रोकार्बन
Polymers पॉलिमर
Detergents, Drugs and Explosives डिटर्जेंट, ड्रग्स और विस्फोटक।

 

Physics (भोतिक विज्ञान)

Subject विषय
Measurement माप
Kinetics कैनेटीक्स
Laws of Motion गति के नियम
Work, Power and Energy कार्य, शक्ति और ऊर्जा
Kinetic Theory of Gases गैसों सिद्धांत
Heat and Thermal Expansion गर्मी और थर्मल विस्तार
Thermodynamics ऊष्मप्रवैगिकी
Rotatory Motion of a Rigid Body कठोर शरीर की घूर्णी गति
Gravitation आकर्षण-शक्ति
Simple Harmonic Motion सरल आवर्त गति
Hydrostatics हीड्रास्टाटिक्स
Refraction of Light प्रकाश का परावर्तन
Optical Instruments ऑप्टिकल उपकरण
Electrostatics इलेक्ट्रोस्टाटिक्स
Current Electricity चालू बिजली
Transmission of Heat ऊष्मा का संचरण
Wave Motion तरंग चलन
Electromagnetism विद्युत चुंबकत्व
Electromagnetic Induction इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन

 

Important Links – Jharkhand Polytechnic Syllabus in Hindi 2024 Pdf

Jharkhand Polytechnic Notice Official Website

 

FAQs – Jharkhand Polytechnic Syllabus 2024

 

झारखंड पॉलिटेक्निक का फॉर्म कब निकलेगा?

झारखंड पॉलिटेक्निक परीक्षादेने वाले इच्छुक उम्मीदवार को बता दे की झारखंड पॉलिटेक्निक का फॉर्म मार्च और अप्रैल माह में निकाला जाता है जिसकी परीक्षा अप्रैल के अंत में आयोजित की जाती है इससे पहले उम्मीदवार पॉलिटेक्निक परीक्षा के लिए फॉर्म भर कर आवेदन कर सकते हैं तथा परीक्षा आयोजित होने से एक सप्ताह पहले अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं|

 

झारखंड पॉलिटेक्निक में कितनी सीटें होती हैं?

बात करें झारखंड पॉलिटेक्निक में कुल सीटों की तो झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने सीटों का विवरण दिया है जिसमें सरकारी पॉलिटेक्निक में कुल 1485 सीट सामान्य वर्ग के लिए होती है बाकी की शेष सीट आरक्षित वर्ग के लिए है इसके अलावा प्राइवेट संस्थानों में 2335 सीट सामान्य वर्ग के लिए रखी जाती हैं| Jharkhand Polytechnic Syllabus

 

झारखंड संयुक्त कौन आवेदन कर सकता है?

झारखंड में रहने वाले छात्र जो न्यूनतम अंकों के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर लिया हो वह सभी झारखंड पॉलिटेक्निक के लिए आवेदन कर सकते हैं