Rajasthan Judiciary Syllabus PDF | राजस्थान न्यायपालिका सिलेबस और परीक्षा पैटर्न PDF

Rajasthan Judiciary Syllabus PDF: राजस्थान न्यायिक सेवा में जो उम्मीदवार जाना चाहते हैं उन सभी के लिए राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा प्रति वर्ष जज के पद पर नियुक्ति हेतु वैकेंसी निकाली जाती है| जो उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है राजस्थान ज्यूडिशरी सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की जानकारी नीचे दिए गए लेख से प्राप्त कर सकते हैं|

राजस्थान न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के लिए जिन सभी उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है| वे सभी उम्मीदवार राजस्थान हाई कोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर अपना नामांकन कर सकते हैं| आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवार राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा जारी नोटिफिकेशनको आवश्यक पढ़ें और नोटिफिकेशन में दिए गए सिविल जज पद हेतु महत्वपूर्ण डिटेल जैसे की उम्मीदवार की योग्यता आयु सीमा आवेदन शुल्क वेतनमान जैसे महत्वपूर्ण डिटेल को ध्यान में रखते हुए आवेदन करें|

 

Rajasthan Judiciary Syllabus 2024 PDF

विभाग राजस्थान उच्च न्यायालय
परीक्षा मोड ऑफलाइन
श्रेणी सरकारी एग्जाम सिलेबस
लेख का नाम Rajasthan Judiciary Syllabus
पद का नाम सिविल जज
आधिकारिक वेबसाइट www.hcraj.nic.in

 

Rajasthan Judiciary Syllabus PDF

Rajasthan Judiciary Selection Process

  • Preliminary Examination
  • Mains Exam
  • Interview

 

Rajasthan Judiciary Exam Pattern

  • राजस्थान ज्यूडिशरी प्रारंभिक परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार की रहेगी|
  • प्रारंभिक परीक्षा में कुल 100 अंकों का प्रश्न पत्र रहेगा|
  • प्रारंभिक परीक्षा को हल करने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाएगा|
  • राजस्थान प्रारंभिक परीक्षा में 1/3 नेगेटिव मार्किंग रहेगी| 

 

Subject Type Marks Duration
Prelims Objective 100 2 Hrs.

 

Mains

Subject/Paper Type Marks Duration
Law Paper I Descriptive 100 3 Hrs.
Law Paper II Descriptive 100 3 Hrs.
Hindi Essay Paper Descriptive 50 2 Hrs.
English Essay Paper Descriptive 50 2 Hrs.

 

Law Part I

  • Hindu Law
  • Law of Limitation
  • Constitution of India
  • Civil Procedure Code
  • Law of Contract and Partnership
  • Muslim Law
  • Rent Control Law
  • Revenue Laws in Rajasthan
  • Law of Specific Relief
  • Law on the transfer of Property
  • Law of Torts and Easements
  • Law of Motor Accident Claims
  • Law of Arbitration and Council
  • Law Relating to Lok Adalats
  • Permanent Lok Adalats
  • Law Related to Domestic Violence
  • General Rules (Civil) and Judgment Writing.

 

Law Part II

  • Law of Probation
  • Law on Narcotic Drugs
  • Criminal Procedure Code
  • Law of Evidence
  • Indian Penal Code
  • Law relating to Dishonor of Cheques
  • Law relating to Electricity Theft
  • Law related to Cyber Crimes
  • Psychotropic Substances
  • Criminal Law related to SC/STs,
  • Law on Juvenile Delinquency
  • General Rules (Criminal)
  • Judgement Writing

 

Hindi Essay Paper

  • शब्द रचना: संधि और संधि विच्छेद
  • समास, भेद
  • सामाजिक पदों की रचना एवं विगृह
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय
  • विलोम शब्द एवं अनेकार्थी शब्द
  • विराग चिन्ह
  • ध्वनि एवं उसका वर्गीकरण
  • पारिभाषिक शब्दावली
  • शब्द शुद्ध
  • वाक्य शुद्ध
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियां
  • पत्र एवं उसके प्रकार

 

English Essay

  • Tenses
  • Determiners
  • Phrasal verbs and Idioms
  • Active & Passive Voice
  • Co-ordination & Subordination
  • Direct and Indirect Speech
  • Modals expressing various concepts
  1. Obligation
  2. Request
  3. Permission
  4. Prohibition
  5. Intention
  6. Condition
  7. Probability
  8. Possibility
  9. Purpose
  10. Reason
  11. Companions
  12. Contrast

 

 

Rajasthan Judiciary Syllabus PDF Download

Rajasthan Judiciary Syllabus Pre // Mains Official Website

 

FAQ- Rajasthan Judiciary Syllabus

 

राजस्थान ज्यूडिशरी सिलेबस क्या है?

राजस्थान ज्यूडिशरी सिलेबस प्रारंभिक परीक्षा के अलावा मुख्य परीक्षा में चार पेपर शामिल है लॉ पेपर 1 लॉ पेपर 2 इसके अलावा हिंदी एस्से और इंग्लिश एस्से से आधारित प्रश्नों के उत्तर पूछे जाते हैं| प्रारंभिक परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार की होती है| तथा मुख्य परीक्षा वर्णनात्मक प्रकार की रहती है इन परीक्षाओं को देने के लिए उम्मीदवार को दो से तीन घंटे का समय दिया जाता है|

 

जज बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

राजस्थान ज्यूडिशरी सर्विस में सिविल जज बनने के लिए उम्मीदवार की योग्यता कानून में स्नातक उपाधि मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होना चाहिए और एल एल बी की डिग्री और अनुभव होना चाहिए|

 

राजस्थान में सिविल जज की सैलरी कितनी होती है?

राजस्थान हाई कोर्ट में सिविल जज के पद का सिलेक्शन हो जाने के बाद उम्मीदवार को वेतनमान 144840 से 194660 तकदिया जाता है|