UKPSC Additional Private Secretary Syllabus | यूकेपीएससी अपर निजी सचिव सिलेबस और परीक्षा पैटर्न

UKPSC Additional Private Secretary Syllabus: उत्तराखंड सचिवालय/ उत्तराखंड लोक सेवा आयोग अपर निजी सचिव परीक्षा 2024 के लिए जिन सभी उम्मीदवारों में आवेदन किया है| परीक्षा की तैयारी के लिए यूकेपीएससी अपर निजी सचिव सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की संपूर्ण जानकारी नीचे दिए गए लेख से प्राप्त कर सकते हैं| UKPSC APS Syllabus

यूकेपीएससी अपर निजी सचिव भर्ती परीक्षा परीक्षा 2024 के लिए जिन सभी उम्मीदवारों ने  अभी तक आवेदन नहीं किया है| वह सभी उम्मीदवार उत्तराखंड सचिवालय /उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अधिकारीक वेबसाईट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें तथा नोटिफिकेशन में मांगे गए सभी दस्तावेजों को ध्यान में रखते हुए आवेदन करें| Additional Private Secretary Syllabus

 

UKPSC Additional Private Secretary Syllabus

UKPSC Additional Private Secretary Syllabus 2024 PDF

विभाग उत्तराखंड लोक सेवा आयोग
परीक्षा मोड ऑनलाइन
श्रेणी सरकारी एग्जाम सिलेबस
लेख का नाम UKPSC Additional Private Secretary Syllabus PDF
पद का नाम अपर निजी सचिव
आधिकारिक वेबसाइट https://psc.uk.gov.in

 

UKPSC Additional Private Secretary Exam Pattern 

  • द्वितीय चरण सामान्य अध्ययन परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार की रहेगी|
  • इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के अधिकतम 100 अंकों के प्रश्नों के उत्तर पूछे जाएंगे|
  • अपर निजी सचिव परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाएगा|
  • अपर निजी सचिव परीक्षा में नकारात्मक अंकन 1/4 रहेगी|

 

प्रथम चरण

विषय अंक समय
हिंदी टंकण 15 10 मिनट
अंग्रेजी टंकण 15 10 मिनट
कंप्यूटर ज्ञान परीक्षा 100 1.30 मिनट
हिंदी आशु लेखन 135 5 मिनट एवं 35 मिनट
अंग्रेजी आशु लेखन 135 5 मिनट एवं 35 मिनट

 

द्वितीय चरण

विषय प्रशन पत्र अंक समय
सामान्य अध्ययन वस्तुनिष्ठ प्रकार 100 2 घंटे
निबंध एवं आलेखन वर्णनात्मक प्रकार 100 3 घंटे

 

सामान्य अध्ययन

  • अधुनातन राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय एवं उत्तराखंड की महत्वपूर्ण घटनाएं
  • सामान्य विज्ञान एवं साइबर अपराध, साइबर सुरक्षा की बुनियादी बातें, सुरक्षा में बायोमेट्रिक उपकरणों की भूमिका|
  • भारत का इतिहास (मध्यकालीन, प्राचीन एवं आधुनिक भारत के संदर्भ में)
  • भारत का भूगोल,
  • कृषि,
  • जनसंख्या एवं आपदा प्रबंधन|
  • भारतीय संविधान अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति
  • उत्तराखंड का भौगोलिक विवरण
  • उत्तराखंड की जनगणना आर्थिक सर्वेक्षण/बजट राजनीतिक एवं ऐतिहासिक पृष्ठभूमि एवं राष्ट्रीय/राज्य आंदोलन में सहभागिता
  • उत्तराखंड के शिक्षा, संस्कृति|
  • भारत सरकार एवं राज्य सरकार कीमहत्वपूर्ण योजनाएं, महत्वपूर्ण संविधान संशोधन, अधिनियम एवं माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय
  • सामान्य बुद्धि परीक्षण एवं आचार्य शास्त्र

 

निबंध एवं आलेखन 

  • अपठित गद्यांश और प्रश्न उत्तर तथा अपठित गद्यांश का शीर्षक एवं अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद – 10 अंक
  • संक्षेपण – 20 अंक
  • पत्र एवं कार्यालय विभिन्न पत्रों (शासकीय पत्र अर्द्धशासकीय पत्र, कार्यालय ज्ञातकार्यालय आदेश, अनुस्मारक, आदिसूचना सूचना आदि ) – 10 अंक
  • बैठक सूचना/ एजेंडा/ कार्य व्रत/ प्रेस नोट/ टिप्पणी – 10 अंक
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द – 10 अंक
  • वाक्य का शुद्धिकरण- 10 अंक
  • पर्यायवाची तथा विलोम शब्द – 10 अंक
  • अंक हिंदी निबंध – 25 अंक  

 

UKPSC Additional Private Secretary Syllabus PDF Download

UKPSC APS Syllabus Official Website

 

FAQ – UKPSC Additional Private Secretary Syllabus 

 

यूकेपीएससी अपर निजी सचिव सिलेबस में क्या है?

यूकेपीएससी अपर निजी सचिव पाठ्यक्रम के पहले चरण में हिंदी टंकण, अंग्रेजी टंकण, कंप्यूटर ज्ञान परीक्षा हिंदी आशु लेखन, अंग्रेजी आशु लेखन से आधारित परीक्षाओं को देना होता है| वही बात करें द्वितीय चरण में सामान्य अध्ययन से आधारित कुल 100 अंको का वस्तुनिष्ठ प्रकार का परीक्षा देना होता है तथा निबंध एवं आलेखन कुल 100 अंको के लिए वर्णनात्मक प्रकार का परीक्षा रहता है|

 

यूकेपीएससी अपर निजी सचिव परीक्षा में नकारात्मक अंकन है क्या?

यूकेपीएससी अपर निजी सचिव परीक्षा की तैयारी जो उम्मीदवार कर रहे हैं उन सभी को यह पता होना चाहिए कि इस परीक्षा में 1/4 नकारात्मक अंकन है|

 

अपर निजी सचिव परीक्षा की सैलरी कितनी होती है?

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा अपर निजी सचिव के पद पर सिलेक्शन हो जाने के बाद उम्मीदवार को पे लेवल 8 के अनुसार 47600 से ₹151100 रुपये तक दिया जाता है| UKPSC Additional Private Secretary Syllabus