वीवो का यह नया स्मार्टफोन एक शानदार गेमिंग फीचर के साथ काफी सस्ते दामों पर मिल रहा है इसके साथ इस फोन में एक धाकड़ 5500mAh की बैटरी दी गई है जल्द ही वीवो का या नया फोन Y18e लॉन्च किया जाएगा| गेम खेलने वाले युवाओं को यह फोन काफी पसंद आने वाला है| तो चलिए जानते हैं इस फोन में दिए गए और अन्य फीचर
Display
वो के नए गेमिंग फीचर वाले फोन में दिए गए डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.56 इंच का डिस्प्ले रहने वाला है इसके साथ इसमें 90 हार्ट एचडी डिस्प्ले स्क्रीन भी दी गई है जिस की गेम खेलने में युवाओं को आसानी होसाथ ही इस फोन में TUV Rheinland ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन दिया गया है इसके अलावा इस फोन में आप वॉटर ड्रॉप नोच का भी इस्तेमाल कर पाएंगे|
Camera
बात करें वो के इस फोन में दिए गए कैमरा की तो यह कैमरा 13 मेगापिक्सल का रहने वाला है उसके साथ आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगाड्यूल रियर कैमरा सिस्टम फोन रहने वाला है|
Performance और किमत
Y18e के परफॉर्मेंस की बात करें तो यह फोन 4GB रैम के साथ 64GB इनबिल्ट मेमोरी वाला फोन रहने वाला है यह वेरिएंट यदि आप ऑनलाइन परचेज करना चाहे तो रुपए 7999 में खरीद पाएंगे|