Assam Computer Operator Syllabus | असम कंप्यूटर ऑपरेटर पाठ्यक्रम

APSC Computer Operator Syllabus in Hindi: असम पब्लिक सर्विस कमिशन की तरफ से विभिन्न पदों पे विज्ञापन जारी किया जाता है इस बार कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है| जो उम्मीदवात कंप्युटर ऑपरेटर बनना चाहते है अवदान के सकते है जिन सभी उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है| Computer Operator Syllabus in Hindi वह सभी उम्मीदवार असम कंप्यूटर ऑपरेटर सिलेबस और परीक्षा पैटर्न कीके बारे मे जान लें ताकि परीक्षा देने में आसानी हो आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं असम कंप्यूटर ऑपरेटर सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के बारे में उम्मीदवार नीचे दिए जाएंगे लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि असम कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित कर परीक्षा को पास कर सके|

एपीएससी कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा के लिए जिन सभी उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है| असम लोक सेवा आयोग के अधिकारी वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| आवेदन करने से पहले लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को आवश्यक पढ़ें जिसमें महत्वपूर्ण डिटेल जैसे की उम्मीदवार की योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क और अंतिम तिथि का विशेष ध्यान रखते हुए आवेदन करें ताकि फॉर्म कंप्लीट करने में कोई समस्या ना  सामने आए|

 

Assam Computer Operator Syllabus

Assam Computer Operator Syllabus 2024 PDF

विभाग असम लोक सेवा आयोग
परीक्षा मोड ऑनलाइन
श्रेणी सरकारी एग्जाम सिलेबस
लेख का नाम Assam Computer Operator Syllabus
पद का नाम कंप्यूटर ऑपरेटर
आधिकारिक वेबसाइट www.apsc.nic.in

Assam Computer Operator Selection Process

  • Screening Test (Test)
  • Computer Practical Test (Phase-II) 

 

Assam Computer Operator Exam Pattern

  • असम कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के रहेंगे|
  • असम कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा मैं कुल 100 प्रश्नों के उत्तर पूछे जाएंगे|
  • ऑपरेटर इस परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न एक अंक का रहेगा|
  • कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा अधिकतम अंक 100 रहेंगे|
  • कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाएगा|

 

विषय प्रशन अंक समय
सामान्य अंग्रेजी 40 40 2 घंटे
कंप्यूटर सिद्धांत 40 40
सामान्य जागरूकता 20 20
कुल 100 100

 

सामान्य अंग्रेजी:

  • सुधार
  • पर्यायवाची/विलोम।
  • वाक्य संरचना
  • क्रियाएँ।
  • विशेषण
  • एक शब्द प्रतिस्थापन
  • मुहावरे और वाक्यांश
  • वर्तनी
  • मार्ग
  • उपवाक्य
  • शब्दावली
  • रिक्त स्थान
  • व्याकरण
  • त्रुटि का पता लगाएं
  • विलोम शब्द।
  • वर्तनी वाले शब्दों का पता लगाना
  • मौखिक बोध मार्ग आदि|

 

सामान्य जागरूकता:

  • भूगोल
  • खेल
  • इतिहास
  • अर्थव्यवस्था
  • भारतीय संविधान
  • महत्वपूर्ण वित्तीय एवं आर्थिक समाचार।
  • भारत और उसके पड़ोसी देश।
  • संस्कृति.
  • अर्थव्यवस्था
  • बैंकिंग और वित्त।
  • वैज्ञानिक अनुसंधान.
  • समसामयिक घटनाओं का ज्ञान.
  • देश और राजधानियाँ।
  • सामान्य राजनीति
  • बजट और पंचवर्षीय योजनाएँ।
  • विज्ञान – आविष्कार एवं खोजें।
  • करेंट अफेयर्स – राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय।

 

कंप्यूटर सिद्धांत:

  • एमएस वर्ड
  • एमएस ऑफिस।
  • वेब पेज में अपलोड करना.
  • नेट-सर्फिंग
  • एमएस एक्सेल
  • इंटरनेट का उपयोग
  • पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन
  • वेब पेज से डाउनलोड करना 

 

Assam Computer Operator Syllabus 2024 PDF Download

Assam Computer Operator Syllabus Official Website

 

FAQ- Assam Computer Operator Syllabus

 

असम कंप्यूटर ऑपरेटर सिलेबस क्या है?

यदि आप आसन कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो बता दे कि इसके सिलेबस में परीक्षा दो भागों में विभाजित की गई है फेस I और फेस II पहले फेस में सामान्य अंग्रेजी, कंप्यूटर सिद्धांत, सामान्य जागरूकता से आधारित कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर पूछे जाएंगे इसके लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाएगा तथा वही बात करें फेस-II की तो इसमें कंप्यूटर प्रेक्टिकल टेस्ट लिया जाएगा|

 

असम कंप्यूटर ऑपरेटरकी सैलरी कितनी होती है?

असम कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर सिलेक्शन हो जाने के बाद उम्मीदवार को ग्रेड पे 6200 और PB-2 के अनुसार 14000 से 60500 तक दिया जाता है|

 

आसान कंप्यूटर ऑपरेटर की योग्यता क्या है?

यदि आप असम में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर भर्ती पाना चाहते हैं तो आपकी योग्यता हायर सेकेंडरी यानी की 12th पास मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा होनी चाहिए इसके अलावा कंप्यूटर ऑपरेटर बनने के लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है|