CET 12th Level Syllabus | सेट 12th लेवल सिलेबस

CET 12th Level Syllabus: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग बोर्ड द्वारा प्रत्येक वर्ष सेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म निकाले जाते है| जिसके लिए लाखों अभ्यर्थी आवेदन करते हैं| यदि आपने भी राजस्थान सेट एग्जाम के लिए आवेदन किया है और सेट 12th लेवल सिलेबस और परीक्षा पैटर्न 2024 की तलाश कर रहे हैं| तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं|

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

यहां पर हम आपको राजस्थान सेट 12th लेवल सिलेबस 2024 की पूरी जानकारी प्रदान करने जा रहें है| जिसके लिए नीचे दिए गए लेख को ध्यानपूर्वक और अंत तक पढ़े ताकि सेट 12th  लेवल सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी आपको मिल सके तथा परीक्षा में आप अच्छे अंक अर्जित करें| Rajasthan CET 12th Level Syllabus

यदि आपने राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन सेट 12th लेवल परीक्षा का ऑनलाइन फॉर्म नहीं भरा है| अभी तक तो राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं| ध्यान रहने योग्य बात यह है कि आवेदन करने से पहले अंतिम तिथि का विशेष ध्यान दें तथा अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें|

CET 12th Level Syllabus

CET 12th Level Syllabus 2024 Pdf

विभाग का नाम राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड
परीक्षा मोड ऑफलाइन
श्रेणी सरकारी एग्जाम सिलेबस
लेख का नाम CET 12th Level Syllabus
पद का नाम विभिन्न
आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in

CET 12th Level Exam Pattern

  • राजस्थान सेट 12th लेवल परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी|
  • राजस्थान सेट सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे|
  • सेट परीक्षा में 150 प्रश्नों के उत्तर पूछे जाएंगे इसके लिए 300 अंक दिया जाएगा
  • सेट परीक्षा के लिए सभी अभ्यर्थियों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा|
  • राजस्थान सेट परीक्षा में सभी प्रश्न सीनियर सेकेंडरी स्तर के रहेंगे|
  • सेट परीक्षा में नकारात्मक अंकन नहीं रहेगा इसमें गलत उत्तर दिए जाने पे कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है|

 

विषय कुल प्रश्न कुल अंक समय
राजस्थान की अर्थव्यवस्था, दैनिक विज्ञान, राजस्थान का इतिहास, सामान्य हिंदी, जनरल इंग्लिश, कंप्यूटर का ज्ञान, कला, संस्कृति, साहित्य, परंपरा और विरासत, भारत एवं राजस्थान का भूगोल, राजस्थान पर विशेष बल के साथ भारतीय राजनीतिक व्यवस्था, समसामयिक घटनाएं, तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता, 150 300 3 घंटे

संस्कृति, साहित्य, कला, परंपरा और विरासत, राजस्थान का इतिहास

  • प्राचीन सभ्यताएं: गणेश्वर, कालीबंगा आहाड़ बालाथल और बैराडठ कालीबंगा|
  • राजस्थान के इतिहास के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं, , राजस्थान प्रमुख राजस्व, सामाजिक और सांस्कृतिक आयाम, उनकी प्रशासनिक राजस्व व्यवस्था |
  • स्थापत्यकल की प्रमुख विशेषता – कलाए, किले एवं स्मारक, चित्रकला और हस्तशिल्प|
  • राजस्थान में स्वतंत्रता आंदोलन, राजनीति जनगणना एवं प्रजामंडल आंदोलन
  • राजस्थान का एकीकरण
  • लोकसभा एवं साहित्य
  • लोक संगीत एवं लोक नृत्य
  • कवि, संत, योद्धा, लोक देवता एवं लोक देवियां
  • रीति रिवाज, मेले एवं त्योहार, वेशभूषा तथा आभूषण

 

भारत एवं राजस्थान का भूगोल

  • भारत के भौतिक स्वरूप: पर्वत, पठार, मरुस्थल एवं मैदान| प्रमुख नदियां, बांध, झीलें एवं सागर| वन्य जीव एवं अभयारण्य|
  • राजस्थान के प्रमुख भौतिक स्वरूप: नदियां, बांध एवं झीलें| राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन: खनिज संपदा, वन संपदा, जल संसाधन, पशु संपदा| जलवायु दशाएं, वनस्पति एवं मृदाएं| जनसंख्या वृद्धि, घनत्व, साक्षरता एवं लिंगानुपात | वन्य जीव, अभ्यारण एवं संरक्षण | प्रमुख जनजातीय | राजस्थान के पर्यटन स्थल

 

सामान्य हिंदी

  • पर्यायवाची शब्द
  • विपरीतार्थक शब्द
  • अनेकार्थक शब्द
  • शब्द – युग्म
  • संधि और संधि विच्छेद
  • सामाजिक पदों की रचना
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • अंग्रेजी के प्रारंभिक शब्दों के समानार्थक हिंदी शब्द
  • कार्यालय पत्रों से संबंधित ज्ञान
  • विशेषण, अव्यय, क्रिया, संज्ञा, सर्वनाम
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • मुहावरे और लोकोक्तियां
  • शब्द – शुद्ध: अशुद्धशब्दों का शुद्धिकरण और शब्दगत अशुद्ध का कारण
  • वाक्य- शुद्ध: अशुद्ध वाक्य का शुद्धिकरण है और वाक्यगत अशुद्ध का कारण

 

CM Ladli Behna Yojana

General English

  • Synonyms
  • Antonyms
  • Use of articles and determiners
  • Tense sequence of tense
  • Active and passive voice
  • Narration: Direct and indirect speech
  • Use of preposition
  • Comprehension of a given passage
  • Glossary of official and technical terms
  • Letter writing
  • One word substitution
  • Translation of Simple sentences into Hindi and vice versa

 

कंप्युटर का ज्ञान

  • Characteristics of Computers
  • Computer Organization including RAM and ROM, Input and Output Devices, File System
  • MS-Office

 

समसामयिक घटनाएं

  • भारतीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की प्रमुख समसामयिक घटनाएं और मुद्दे
  • स्थान एवं संस्थाए, वर्तमान में चर्चित व्यक्ति,
  • खेल एवं खेलकूद संबंधी गतिविधियां|

 

Important LinksCET 12th Level Syllabus 2024 Pdf Download

CET 12th Level Syllabus Official Website

 

Read More

 FAQs – CET 12th Level Syllabus

 

सेट एक्जाम में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

सेट एग्जाम में विभिन्न प्रकार के सब्जेक्ट होते हैं जैसा की राजस्थान की अर्थव्यवस्था, दैनिक विज्ञान, राजस्थान का इतिहास, सामान्य हिंदी, जनरल इंग्लिश, कंप्यूटर का ज्ञान, कला, संस्कृति, साहित्य, परंपरा और विरासत, भारत एवं राजस्थान का भूगोल और विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए ऊपर दिए गए लेख को पढ़ें|

 

सेट का पेपर कितने नंबर का आता है?

सेट हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा में कुल 150 अंकों का बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्न पत्र आता है उसको पूरा करने के बाद आपको 300 अंक दिए जाते हैं और यह पेपर करने के लिए समय अवधि 3 घंटे की होती है |

 

सेट में नेगेटिव मार्किंग है क्या?

आप सभी को बता दे की सेट परीक्षा में कोई नकारमनात्मक अंकल नहीं है| यानी कि गलत उत्तर दिए जाने पर कोई भी अंक नहीं काटा जाएगा|

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp

हेलो दोस्तों! 🙋‍♂️ मेरा नाम Atharv है, मैं 2019 से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ और मुझे विभिन्न परीक्षाओं के साथ-साथ भारत और राज्य सरकारों की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी को आसान और सरल भाषा में प्रस्तुत करना बेहद पसंद है। मैं अपनी जानकारी हमेशा ऑफिशियल नोटिफिकेशन और प्रामाणिक स्रोतों से प्राप्त करता हूँ ताकि आपके पास सटीक और भरोसेमंद जानकारी पहुंचे। अगर आपको मेरा लेख उपयोगी लगे, तो कृपया इसे अपने मित्रों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें, ताकि अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।