CET Graduation Level Syllabus: सीईटी स्नातक स्तर का पाठ्यक्रम

CET Graduation Level Syllabus: सेट स्नातक स्तर का फॉर्म निकल चुका हैं जिन उम्मीदवारों ने इस फॉर्म को भरा है| सीईटी स्नातक स्तर का पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न की समस्त जानकारी नीचे दिए लेख से प्राप्त कर सकते हैं|

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

 

CET Graduation Level Syllabus 2024 PDF

विभागRajasthan Staff Selection Board
परीक्षा मोडOnline
श्रेणीExam Syllabus
लेख का नामCET Graduation Level Syllabus
पद का नामसीईटी स्नातक स्तर
आधिकारिक वेबसाइटrsmssb.rajasthan.gov.in

 

CET Graduation Level Syllabus

CET Graduation Level Selection Process

  • Written Exam
  • Document Verification

 

CET Graduation Level Exam Pattern 

  • सीईटी स्नातक स्तर परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार की रहेगी|
  • इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्नों के उत्तर पूछे जाएंगे|
  • सीईटी स्नातक स्तर परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को दो अंक दिया जाएगा|
  • सेट स्नातक स्तर परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार के पास तीन घंटे का समय रहेगा|
  • सीईटी स्नातक स्तर परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है|

 

विषयप्रशनअंकसमय
  • भारत का भूगोल,
  • राजस्थान का भूगोल,
  • भारतीय राजनीतिक व्यवस्था
  • भारत की अर्थव्यवस्था,
  • राजस्थान की अर्थव्यवस्था,
  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलनो में विशेष बल के साथ राजस्थान और भारत का इतिहास,
  • राजस्थान का इतिहास,
  • कला,
  • संस्कृतिक,
  • साहित्य, परंपरा और विरासत,
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी,
  • तार्किक  विवेचन एवं मानसिक योग्यता,
  • सामान्य हिंदी,
  • सामान्य अंग्रेजी,
  • कंप्यूटर का ज्ञान,
  • समसामयिक घटनाएं
1503003 घंटे

 

भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में (राजस्थान और भारत का इतिहास)

  • भारतीय इतिहास के महत्वपूर्ण घटनाएं 19वीं एवं 20वीं शताब्दी में सामाजिक एवं धार्मिक सुधार आंदोलन
  • भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन विभिन्न अवस्थाएं
  • 1857 की क्रांति में राजस्थान का योगदान
  • स्वातंत्रयोत्तर राष्ट्र निर्माण

 

राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परंपरा और विरासत 

  • कालीबंगा, आहड़, गणेश्वर, बालाथल और बैराठ, प्राचीन सभ्यताएं
  • महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं राजस्थान
  • स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताएं
  • राजस्थानी साहित्य की महत्वपूर्ण कृतियां और क्षेत्रीय बोलियां
  • मेले, त्यौहार
  • लोक संगीत एवं लोक नृत्य
  • स्थानीय संस्कृति, परंपरा एवं विरासत
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन
  • संत एवं लोक देवता
  • महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल
  • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व
  • राजस्थान का एकीकरण

 

भारत का भूगोल 

  • भौतिक स्वरूप: मरुस्थल एवं मैदान, पर्वत, पठार
  • जलवायु एवं मानसून तंत्र
  • प्रमुख नदियां बांध झीलें एवं सागर
  • वन्य जीव जंतु एवं अभ्यारण्य
  • प्रमुख फैसले गेहूं, चावल, कपास गन्ना, चाय एवं कॉफी
  • प्रमुख खनिज – लोह अयस्क मैंगनीज बॉक्साइट एवं अभ्रक
  • ऊर्जा संसाधन
  • प्रमुख उद्योग एवं उद्योगिक प्रदेश
  • राष्ट्रीय राजमार्ग परिवहन के साधन एवं व्यापार

 

राजस्थान का भूगोल

  • भूगभीरक संरचना एवं भू – आकृति प्रदेश
  • मानसूनएस तंत्र एवं जलवायु प्रदेश
  • अपवाह तंत्र, सागर, झीलें, बांध एवं जल संरक्षण तकनीके
  • प्राकृतिक वनस्पति
  • वन्य जीव जंतु एवं अभ्यारण
  • रवि एवं खरीफ की प्रमुख फैसले
  • जनसंख्या वृद्धि घनत्वसाक्षरता एवं लिंगानुपात
  • प्रमुख जनजातियां
  • पर्यटन स्थल
  • यातायात के साधन – राष्ट्रीय राजमार्ग बल एवं वायुयान

 

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

  • सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी
  • रक्षा प्रौद्योगिकी
  • अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी एवं उपग्रह
  • विद्युत धारा
  • ऊष्मा
  • कार्य एवं ऊर्जा
  • आहार एवं पोषण
  • रक्त समूह एवं आरएच कारक
  • स्वास्थ्य देखभाल संक्रमण, असंक्रमण, पशु जन्य रोग
  • पर्यावरणीय  एवं पारिस्थिति परिवर्तन एवं उनके प्रभाव
  • जैव विविधता
  • जंतुओं एवं पादपो का आर्थिक महत्व
  • कृषि विज्ञान
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
  • भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
  • क्षार एवं लवण, ब्लीचिंग पाउडर खाने का छोटा प्लास्टर ऑफ पेरिस

 

तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता 

  1. Making series /analogy
  2. Figure Matrix questions, classification
  3. Alphabet test
  4. Passage and conclusion
  5. Blood relations
  6. Coding decoding
  7. Directions and test
  8. Sitting arrangement
  9. Input-output
  10. Number ranking and Times Square
  11. Making judgment
  12. logical arrangement of words
  13. Insulting the missing character/ number
  14. Mathematical operations
  15. Average
  16. Ratio
  17. Area of triangle
  18. Circle
  19. Percentage
  20. Simple and compound interest
  21. Unitary method
  22. Profit and loss
  23. Average
  24. Ratio and Proportion
  25. The volume of a sphere, cylinder, cube, Cone

 

Language knowledge

सामान्य हिंदी

  • संधि और संधि विच्छेद
  • क्रियाविशेषण कारक अव्यय, संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, और क्रिया,
  • समास् भेद सामासिक पदों की रचना व विग्रह
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय
  • विलोम शब्द पर्यायवाची शब्द एवं अनेकार्थी शब्द
  • विराम चिन्ह
  • ध्वनि एवं उसका वर्गीकरण
  • परिभाषित शब्दावली
  • शब्द शक्ति
  • वाक्य शुद्ध
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियां
  • राजभाषा हिंदी- संवैधानिक स्थिति
  • पत्र एवं उसके प्रकार

 

Language knowledge

General English

  • Use of articles and determiners
  • Tense/ sequence of tense
  • Voice: active and passive
  • Narration: direct and indirect
  • Use of preposition
  • Translation of ordinary common English
  • Synonyms and Antonyms
  • Comprehension of a given passage
  • Glossary of Official, Technical terms
  • Letter writing
  • Idioms and Phrases
  • One word substitution

 

Knowledge of Computer

  • Characteristics of Computer
  • Computer organization includes RAM, ROM, file system input device, and computer software relationship between hardware and software.
  • Operating system
  • MS Office
  • Word
  • Excel
  • Separate Sheet
  • PowerPoint

 

CET Graduation Level Syllabus PDF Download

CET Graduation Level Syllabus PDFOfficial Website

 

Read More

FAQ – CET Graduation Level Syllabus

 

सीईटी स्नातक स्तर सिलेबस क्या है?

सीईटी स्नातक स्तर पाठ्यक्रम में भारत का भूगोल, राजस्थान का भूगोल, भारतीय राजनीतिक व्यवस्था, भारत के अर्थव्यवस्था, राजस्थान की अर्थव्यवस्था से आधारित कुल 150 प्रश्नों के बहुविकल्पीय प्रकार के उत्तर पूछे जाते हैं प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को दो अंक दिया जाता है यह परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी के पास 3 घंटे का समय रहता है|

 

सीईटी स्नातक स्तर परीक्षा में नकारात्मक अंकन है क्या?

सेट स्नातक परीक्षा में कोई भी नकारात्मक अंकलनहीं है| 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

हेलो दोस्तों! 🙋‍♂️ मेरा नाम Atharv है, मैं 2019 से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ और मुझे विभिन्न परीक्षाओं के साथ-साथ भारत और राज्य सरकारों की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी को आसान और सरल भाषा में प्रस्तुत करना बेहद पसंद है।मैं अपनी जानकारी हमेशा ऑफिशियल नोटिफिकेशन और प्रामाणिक स्रोतों से प्राप्त करता हूँ ताकि आपके पास सटीक और भरोसेमंद जानकारी पहुंचे।अगर आपको मेरा लेख उपयोगी लगे, तो कृपया इसे अपने मित्रों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें, ताकि अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।