IPPB Executive Syllabus in Hindi | आईपीपीबी एग्जीक्यूटिव सिलेबस और परीक्षा पैटर्न

IPPB Executive Syllabus in Hindi: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड की तरफ से एग्जीक्यूटिव के विभिन्न पदों पे नोटिफिकेशन जारी किया गया है| जिन सभी उम्मीदवारों ने यह फॉर्म ऑनलाइन भरा है उन सभी के लिए आईपीपीबी एग्जीक्यूटिव सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की जानकारी होना बेहद जरूरी हो जाता है| आज के इस लेख मैं हम बात करने वाले हैं|

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आईपीपीबी एग्जीक्यूटिव सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के बारे में सिलेबस की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि सिलेबस की सभी जानकारी आपको प्राप्त हो सके और आईपीपीबी एग्जीक्यूटिव परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित कर एग्जीक्यूटिव पद पर भर्ती पा सके|

आईपीपीबी बीएग्जीक्यूटिव भर्ती परीक्षा 2024 के लिए जिन सभी उम्मीदवारों में अभी तक आवेदन नहीं किया है वह सभी उम्मीदवार इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक लिमिटेड वेबसाइट पर जाकर अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं| जिसका लिंक नीचे दिया गया है उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अंतिम तिथि का विशेष ध्यान रखें|

 

IPPB Executive Syllabus

IPPB Executive Syllabus 2024 PDF

विभाग का नाम इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक
परीक्षा मोड ऑनलाइन
श्रेणी सरकारी एग्जाम सिलेबस
लेख का नाम IPPB Executive Syllabus 2024
पद का नाम एग्जीक्यूटिव
आधिकारिक वेबसाइट www.ippbonline.com

IPPB Executive Selection Process

उम्मीदवार को आईपीपीबी एग्जीक्यूटिव पद पर सिलेक्शन पाने के लिए सिलेक्शन के तीन चरणों से गुजरना होगा जिसमें पहला चरण ऑनलाइन टेस्ट उसके बाद ग्रुप डिस्कशन और जो यह दोनों क्लियर कर लेते हैं उन उम्मीदवारों को फाइनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा|

  • Online Test
  • Group Discussion
  • Personnel Interview

 

IPPB Executive Exam Pattern

  • आईपीपीबी एग्जीक्यूटिव परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार की होगी जिसमें कुल 200 प्रश्नो के उत्तर पूछे जाएंगे जिसका अधिकतम पूर्णक 200 अंक रहेगा |
  • आईपीपीबी एग्जीक्यूटिव परीक्षा मैं परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए आपको एक बार दिया जाएगा |
  • आईपीपीबी एग्जीक्यूटिव परीक्षा मैं परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 नकारात्मक अंक रहेगा|  
विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक समय
तर्क 50 50 2 घंटे
मात्रात्मक रूझान 50 50
अंग्रेज़ी 40 40
सामान्य जागरूकता 40 40
कंप्यूटर ज्ञान 20 20
कुल योग 200 200

English

  • Fillers
  • Word Swap
  • Cloze Test
  • Error Detection
  • Sentence Rearrangement
  • Vocabulary
  • Idioms & Phrases
  • Phrase Replacement
  • Reading Comprehension

 

Reasoning

  • Venn Diagram
  • Blood Relation
  • Odd One Out
  • Puzzles
  • Order & Ranking
  • Number series
  • Direction & Distance
  • Seating Arrangement

 

Quantitative Aptitude

  • Time & Work
  • Pipes & Cistern
  • Age
  • Number System
  • Probability
  • Basic Mensuration
  • Percentage
  • Profit & Loss
  • SI & CI
  • Partnership
  • Average
  • LCM & HCF
  • Mixture & Allegation
  • Time Speed & Distance
  • Permutation & Combination

 

General Awareness

  • Current Affairs
  • Banking and Finance
  • Static GK

 

Computer Knowledge

  • Networking
  • MS Office
  • Short cut keys
  • Database
  • History of computers
  • Input & Output Devices
  • Computer Abbreviations
  • Basic Knowledge of the Internet
  • Hardware and Software Fundamentals

 

IPPB Executive Syllabus 2024 PDF Download

IPPB Executive Syllabus Official Website

 

FAQ – IPPB Executive Syllabus 2024

 

 

एग्जीक्यूटिव परीक्षा के लिए सिलेबस क्या है?

आईपीपीबी एसोसिएटिव परीक्षा पाठ्यक्रम में मात्रात्मक रूझान, तर्क, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और कंप्यूटर ज्ञान से जुड़े विषयों पर आधारित कुल 200 प्रश्नों के उत्तर पूछे जाते हैं जिसकी संपूर्ण जानकारी ऊपर के लेख में दी गई है आप वहां से संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|

 

आईपीपीबी एसोसिएटिव परीक्षा मैं कोई नकारात्मक अंकन् है क्या?

जो सभी उम्मीदवार एग्जीक्यूटिव परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन सभी को बता दें कि इस परीक्षा में 1/4 नकारात्मक अंकन् है|

 

आईपीपीबी एसोसिएटिव की सैलरी कितनी होती है?

आईपीपीबी एसोसिएटिव पद पर सिलेक्शन हो जाने के बाद उम्मीदवार को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की तरफ से सालाना सैलरी ₹10 लाख तक दी जाती है|

 

आईपीपीबी एग्जीक्यूटिव नौकरी सरकारी है क्या?

जो सभी उम्मीदवार आईपीपीबी एग्जीक्यूटिव भर्ती के लिए आवेदन किए हैं उन सभी को बता दे कि यह एक कांट्रैक्ट बेसिस नौकरी है जिसमें उम्मीदवार को दो से तीन वर्ष का नौकरी करने के लिए कांटेक्ट दिया जाता है| यदि आप यह अच्छे से नौकरी करते हैं तो यह कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा दिया जाता है लेकिन यह कोई सरकारी नौकरी नहीं है|

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp

हेलो दोस्तों! 🙋‍♂️ मेरा नाम Atharv है, मैं 2019 से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ और मुझे विभिन्न परीक्षाओं के साथ-साथ भारत और राज्य सरकारों की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी को आसान और सरल भाषा में प्रस्तुत करना बेहद पसंद है। मैं अपनी जानकारी हमेशा ऑफिशियल नोटिफिकेशन और प्रामाणिक स्रोतों से प्राप्त करता हूँ ताकि आपके पास सटीक और भरोसेमंद जानकारी पहुंचे। अगर आपको मेरा लेख उपयोगी लगे, तो कृपया इसे अपने मित्रों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें, ताकि अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।