KVS Junior Secretariat Assistant Syllabus in Hindi | केवीएस जूनियर सचिवालय सहायक पाठ्यक्रम

KVS Junior Secretariat Assistant Syllabus in Hindi: केंद्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली द्वारा कनिष्ठ सचिवालय सहायक पदों पर विज्ञापन प्रकाशित किया जा चुका है| जिन सभी अभ्यर्थियों ने इस ऑनलाइन फॉर्म को आवेदन किया है| वह सभी अभ्यर्थी को केवीएस कनिष्ठ सचिवालय सहायक सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को जानना अति आवश्यक हो जाता है|

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

केवीएस कनिष्ठ सचिवालय सहायक सिलेबस 2024 की सभी जानकारी विस्तार पूर्वक किस लेख में दी गई है| केवीएस कनिष्ठ सचिवालय सहायक परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित करने के लिए नीचे दिए गए लेख को ध्यानपूर्वक  पढ़ें और केवीएस परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित करें| KVS JSA Syllabus in Hindi

केवीएस जूनियर सचिवालय सहायक भर्ती 2024 के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन नहीं किया है| वह सभी अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय संगठन के आधिकारिक वेबसाइट से अपना ऑनलाइन नामांकन कर सकते हैं और जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन कर दिया है वह सभी अभ्यर्थी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए केवीएस जूनियर सचिवालय सहायक पाठ्यक्रम 2024 को ध्यानपूर्वक पढ़े|

KVS Junior Secretariat Assistant Syllabus

KVS Junior Secretariat Assistant Syllabus 2024 Pdf

विभाग का नाम केन्द्रीय विद्यालय संगठन, नई दिल्ली
परीक्षा मोड ऑनलाइन
श्रेणी सरकारी एग्जाम सिलेबस
लेख का नाम KVS Junior Secretariat Assistant Syllabus 2024
पद का नाम कनिष्ठ सचिवालय सहायक
आधिकारिक वेबसाइट https://kvsangathan.nic.in

KVS Junior Secretariat Assistant Exam Pattern 

  • केवीएस जेएसए परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय होंगे|
  • केवीएस जेएसए परीक्षा मैं कुल 120 प्रशन दिए जाएंगे|
  • इस जेएसए परीक्षा में सभी प्रश्न एक अंक का रहेगा|
  • केवीएस जेएसए परीक्षा में अभ्यर्थी को परीक्षा देने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा|
  • केवीएस जेएसए परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी|
  • केवीएस जेएसए परीक्षा में सभी प्रशन हिंदी व अंग्रेजी भाषा में रहेगा

 

भाग – 1

विषय प्रश्न संख्या अंक
सामान्य हिन्दी 20 20
सामान्य अंग्रेजी 20 20
कुल योग 40 40

 

भाग – 2

विषय प्रश्न संख्या अंक
सामान्य जागरूकता और सम सामयिकी 20 20
तर्कशक्ति 20 20
अंकगणितीय योग्यता 20 20
कम्प्यूटर साक्षरता 20 20
कुल योग 80 80

 General English 

  • Synonyms and Antonyms
  • One word substitution
  • Spelling error
  • Pronoun
  • Adjective
  • Verb
  • Spotting error 1n sentences
  • Grammar- Noun
  • Preposition
  • Conjunction
  • Use of ‘A’,’THE’ and ‘AN’
  • Idioms and Phrases

 

सामान्य जागरूकता 

  • भारतीय भूगोल
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारतीय इतिहास
  • वैज्ञानिक अनुसंधान, पुरस्कार
  • खेल
  • करंट अफेयर्स-विश्व
  • भारतीय राजनीति और संविधान

 

सामान्य हिंदी 

  • पर्यायवाची और विलोम शब्द
  • वर्तनी की त्रुटि
  • विशेषण
  • क्रिया
  • व्याकरण- संज्ञा, सर्वणाम
  • सर्वनाम
  • पूर्वसर्ग
  • वाक्यों में त्रुटि का पता लगाना

 

तार्किक विचार 

  • चित्रमय सादृश्य
  • समानताएं और अंतर
  • शब्द निर्माण
  • संबंध अवधारणाएँ
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला,
  • उपमाएँ – शब्दार्थ सादृश्य
  • प्रतीकात्मक / संख्या सादृश्य
  • शब्दार्थ श्रृंखला
  • संख्या श्रृंखला
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • छोटे और बड़े अक्षर, डिकोडिंग वर्गीकरण

 

मात्रात्मक योग्यता 

  • क्षेत्रमिति
  • जड़ें
  • क्रमपरिवर्तन
  • संयोजन
  • ऊँचाई और दूरियाँ
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  • संख्या प्रणाली
  • सरलीकरण
  • बार रेखांकन
  • रेखा रेखांकन
  • औसत
  • छूट
  • सारणीकरण
  • प्रतिशत
  • लाभ और हानि
  • समय और दूरी
  • अनुपात और समानुपात
  • साझेदारी
  • चेन नियम
  • समय और कार्य
  • पाई चार्ट 

 

कंप्यूटर साक्षरता 

  • कंप्यूटर के लक्षण
  • फाइल सिस्टम सहित कंप्यूटर संगठन रैम और रोम
  • इनपुट डिवाइस
  • एमएस-ऑफिस (एक्सपोजर ऑफ वर्ड, पावरपॉइंट, एक्सेल/स्प्रेडशीट)
  • सूचना प्रौद्योगिकी और समाज
  • भारतीय आईटी अधिनियम
  • डिजिटल हस्ताक्षर
  • सूचना प्रौद्योगिकी और समाज
  • कंप्यूटर सॉफ्टवेयर-हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संबंध
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • एमएस-ऑफिस
  • सरकार में ई-गवर्नेंस, सूचना प्रौद्योगिकी का अनुप्रयोग
  • सूचना कियोस्क

 

Important LinksKVS Junior Secretariat Assistant Syllabus 2024 Pdf Download

KVS Junior Secretariat Assistant Syllabus Official Website

 

FAQs – KVS Junior Secretariat Assistant Syllabus on Hindi

 

क्या केवीएस जेएसए परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन है?

जिन सभी अभ्यर्थियों ने केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा जारी नोटिफिकेशन जूनियर सचिवालय सहायक पदों के लिए आवेदन किया है और वह परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन सभी को बता दे की इस परीक्षा में कोई भी नकारात्मक नहीं है यानी कि गलत उत्तर दिया जाने पर कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी|

 

केवीएस में सैलरी कितनी होती है

आप सभी को बता दे की केवीएस में सैलरी पद अनुसार दिया जाता है यह वेतनमान न्यूनतम 25000 प्रति माह से प्रारंभ किया जाता है|

 

क्या 2024 में कोई केवीएस भर्ती होगी

जो अभ्यर्थी केवीएस में भर्ती पाना चाहते हैं उन सभी को बता दे की केवीएस में समय-समय पर वैकेंसी आती रहती है 2024 में काफी सारी वैकेंसी आ चुकी है और आने वाली है इसमें टीजीटी पीजीटी और अन्य टीचरों की वैकेंसी जारी की जानी है साथ ही इसके अलावा अन्य पदों पर भी वैकेंसी जारी की जाएंगी |

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp

हेलो दोस्तों! 🙋‍♂️ मेरा नाम Atharv है, मैं 2019 से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ और मुझे विभिन्न परीक्षाओं के साथ-साथ भारत और राज्य सरकारों की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी को आसान और सरल भाषा में प्रस्तुत करना बेहद पसंद है। मैं अपनी जानकारी हमेशा ऑफिशियल नोटिफिकेशन और प्रामाणिक स्रोतों से प्राप्त करता हूँ ताकि आपके पास सटीक और भरोसेमंद जानकारी पहुंचे। अगर आपको मेरा लेख उपयोगी लगे, तो कृपया इसे अपने मित्रों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें, ताकि अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।