MP Civil Judge Syllabus | एमपी सिविल जज पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न

MP Civil Judge Syllabus PDF: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा प्रत्येक वर्ष जजों की नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी करता है| MP PCS J Civil Judge Exam जो उम्मीदवार जज के पद पर आवेदन करना चाहते हैं MP PSC J Syllabus in hindi वे सभी मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं| MP Judiciary Syllabus और जिन सभी उम्मीदवारों ने आवेदन कर दिया है उन सभी के लिए आज के इस लेख में एमपी सिविल जज सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की संपूर्ण जानकारी दी जा रही है| MP Civil Judge syllabus

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Judge Exam Syllabus मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय सिविल जज भर्ती परीक्षा के लिए जिन सभी उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है| वह सभी उम्मीदवार मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| MP Civil Judge Syllabus in Hindi आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवार मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन को आवश्यक पढ़ें तथा नोटिफिकेशन में मांगे गए महत्वपूर्ण डिटेल जैसे की उम्मीदवार की योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क जैसे महत्वपूर्ण डिटेल को ध्यान में रखते हुए आवेदन करें ताकि फॉर्म भरने में कोई दिक्कत ना हो| Syllabus for Judiciary Exam

 

MP Civil Judge Syllabus 2024 PDF

विभाग मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय
परीक्षा मोड ऑनलाइन
श्रेणी सरकारी एग्जाम सिलेबस
लेख का नाम MP Civil Judge Syllabus
पद का नाम सिविल जज
आधिकारिक वेबसाइट https://mphc.gov.in

 

MP Civil Judge Syllabus 

MP Civil Judge Selection Process

  • Preliminary Examination
  • Main Exam
  • Interview 

 

MP Civil Judge Exam Pattern

  • एमपी सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार की रहेगी|
  • एमपी हाई कोर्ट प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन मोड द्वारा कराई जाएगी |
  • सिविल जज परीक्षा में कुल 150 प्रश्नों के उत्तर पूछे जाएंगे|
  • सिविल जज परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को एक अंक लिया जाएगा|
  • एमपी सिविल जज परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाएगा|
  • एमपी सिविल जज परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है|

 

विषय प्रशन अंक समय
भारत का संविधान 10 10 2 घंटे
सिविल प्रक्रिया संहिता 15 15
संपत्ति अंतरण अधिनियम 7 7
भारतीय संविदा अधिनियम 8 8
विनिद्रिष्ट अनुतोष अधिनियम 6 6
परिसीमा अधिनियम 4 4
मध्यप्रदेश स्थान नियंत्रण अधिनियम 5 5
मध्यप्रदेश भू- राजस्व संहिता 5 5
भारतीय साक्ष्य अधिनियम 15 15
भारतीय दंड संहिता 15 15
दंड प्रक्रिया संहिता 15 15
नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 5 5
सामान्य ज्ञान 20 20
कंप्यूटर का ज्ञान 10 10
अंग्रेजी का ज्ञान 10 10
कुल 150 150

 

Civil Judge Paper I: Civil Law & Procedure

  • Constitution of India
  • Contract Act, 1872
  • Specific Relief Act, 1963
  • Limitation Act, 1963
  • Code of Civil Procedure, 1908
  • Transfer of Property Act, 1882

 

Civil Judge Paper II: Essay & Precise Writing

  • Writing on social issues
  • Translation (Hindi to English)
  • Translation (English to Hindi)
  • Writing on Legal issues
  • Précis Writing (Law)

 

Civil Judge Paper III: Local, Criminal Law & Procedure

  • Indian Penal Code, 1861
  • Indian Evidence Act, 1872
  • MP Land Revenue Act, 1959
  • Negotiable Instrument Act, 1881
  • Code of Criminal Procedure, 1973
  • MP Accommodation Control Act, 1961

 

Civil Judge Paper IV: Judgment Writing

  • Framing of Issues
  • Judgment/Order (Civil)
  • Framing of Charges
  • Judgment/Order (Criminal)

 

MP Civil Judge Mains Exam Pattern

Paper Subject Questions Marks
Paper I Civil Law & Procedure 100 100
Paper II Essay & Precise Writing 100 100
Paper III Local, Criminal Law & Procedure 100 100
Paper IV Judgment Writing 100 100

 

 MP Civil Judge Syllabus PDF Download

MP Civil Judge Syllabus Official Website

 

FAQ- MP Civil Judge Syllabus

 

एमपी सिविल जजसिलेबस क्या है?

मध्य प्रदेश सिविल जज सिलेबस में परीक्षा चार भागों में बांटा गया है पहले भाग में भारत का संविधान, सिविल प्रक्रिया संहिता, संपत्ति अंतरण अधिनियम, भारतीय संविदा अधिनियम, सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर का ज्ञान, अंग्रेजी का ज्ञान और अन्य इसके अलावा दूसरे भाग में निबंध और सटीक लेखन और प्रक्रिया तीसरे भाग में स्थानीय, आपराधिक कानून और प्रक्रिया चौथा भाग में निर्णय लेखन से आधारित प्रश्नों के उत्तर पूछे जाते हैं| सभी पेपर सौ-सौ अंक के दिए जाते हैं प्रारंभिक परीक्षा को देने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाता है| और मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवार को 3 घंटे का समय दिया जाता है| mpcj syllabus 2024

 

एमपी सिविल जज परीक्षा में नकारात्मक अंकन है क्या?

मध्य प्रदेश सिविल जज परीक्षा की जो उम्मीदवार तैयारी कर रहे हैं उन सभी को बता दे कि इस परीक्षा में कोई भी नकारात्मक अंकन नहीं है यदि आपको कोई भी उत्तर बंद हो जाता है तो उसके लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी| Judiciary Exam Syllabus

 

एमपी सिविल जज की सैलरी कितनी होती है?

मध्य प्रदेश में सिविल जज के पद पर नियुक्ति हो जाने के बाद उम्मीदवार को 27700 से 44770 प्रति माह तक दिया जाता है| MP Judiciary Syllabus 2024

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp

हेलो दोस्तों! 🙋‍♂️ मेरा नाम Atharv है, मैं 2019 से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ और मुझे विभिन्न परीक्षाओं के साथ-साथ भारत और राज्य सरकारों की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी को आसान और सरल भाषा में प्रस्तुत करना बेहद पसंद है। मैं अपनी जानकारी हमेशा ऑफिशियल नोटिफिकेशन और प्रामाणिक स्रोतों से प्राप्त करता हूँ ताकि आपके पास सटीक और भरोसेमंद जानकारी पहुंचे। अगर आपको मेरा लेख उपयोगी लगे, तो कृपया इसे अपने मित्रों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें, ताकि अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।