Patna High Court Translator Syllabus | पटना हाई कोर्ट ट्रांसलेटर सिलेबस और परीक्षा पैटर्न

Patna High Court Translator Syllabus in Hindi: पटना हाई कोर्ट की तरफ से ट्रांसलेटर के पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है| इस भर्ती में कुल 80 पदों के लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं| पटना हाई कोर्ट ट्रांसलेटर भर्ती के लिए जिन सभी उम्मीदवारों ने आवेदन कर दिया है वे सभी उम्मीदवार पटना हाई कोर्ट ट्रांसलेटर सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की जानकारी आवश्यक लें ताकि आपको परीक्षा देने में और परीक्षा को समझने में आसानी हो|

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं| Patna High Court Translator Syllabus पटना हाई कोर्ट अनुवाद परीक्षा पैटर्न के बारे में यदि आप पटना हाई कोर्ट अनुवादक परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित करना चाहते हैं| तो नीचे दिए गए सिलेबस को ध्यान से पढ़ें ताकि सिलेबस की संपूर्ण जानकारी आपको प्राप्त हो और पटना हाई कोर्ट ट्रांसलेटर परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित कर पटना हाई कोर्ट में सरकारी नौकरी के लिए सिलेक्शन हो जाए|

पटना हाई कोर्ट अनुवादक भर्ती परीक्षा 2024 के लिए जिन सभी उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है| वे सभी उम्मीदवार पटना हाई कोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट से जिसका लिंग नीचे की तरफ दिया गया से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवार पटना हाई कोर्ट द्वारा जारी नोटिफिकेशन को आवश्यक पढ़ें जिसमें दी गई महत्वपूर्ण सूचना जैसे की आवेदक की योग्यता, आवेदन करने की अंतिम तिथि, आयु सीमा, वेतनमान और अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं को पढ़ने के बाद आवेदन करें| Patna High Court Translator Syllabus PDF

 

Patna High Court Translator Syllabus

 

Patna High Court Translator Syllabus 2024 PDF

विभाग पटना हाई कोर्ट
परीक्षा मोड ऑनलाइन
श्रेणी सरकारी एग्जाम सिलेबस
लेख का नाम Patna High Court Translator Syllabus 2024
पद का नाम ट्रांसलेटर
आधिकारिक वेबसाइट https://patnahighcourt.gov.in

 

Patna High Court Translator Selection Process

  • Written Test
  • Computer Proficiency Test
  • Interview

 

 Patna High Court Translator Exam Pattern

  • पटना हाई कोर्ट ट्रांसलेटर परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार की रहेगी|
  • इस परीक्षा को देने के लिए उम्मीदवार के पास 2 घंटे 45 मिनट का समय रहेगा|
  • पटना हाई कोर्ट ट्रांसलेटर परीक्षा में अधिकतम 200 अंक दिए जाएंगे|
  • ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा अधिकतम अंक 80 के लिए उम्मीदवार को 45 मिनट का समय दिया जाएगा|
  • इसके अलावाअनुवाद करने के लिए इंग्लिश टू हिंदी और हिंदी टू इंग्लिश अधिकतम अंक 120 परीक्षा अवधि 2 घंटे|

 

विषय अंक समय
सामान्य अंग्रेजी 30 45 मिनट
सामान्य हिंदी 30
सामान्य जागरूकता और कानूनी ज्ञान 20
कुल 80

 

अनुवाद (अंग्रेजी से हिंदी) 60 2 घंटे
अनुवाद (हिंदी से अंग्रेजी) 60
कुल 120

 

General English

  1. Grammar:-
  • Article
  • Tense
  • Active-Passive Voice
  • Direct-Indirect Speech (Narration)
  • Preposition,
  • Conjunction
  1. Comprehension
  2. Vocabulary/ Spelling Test
  3. Synonyms and Antonyms
  4. One word substitution
  5. Sentence Completion and Structure
  6. Common Errors
  7. Idioms & Phrases

 

सामान्य हिन्दी

  1. व्याकरण: –
  • शब्द रूपांतरण
  • लिंग
  • वचन
  • कारक
  • काल
  • वाच्य
  • संधि
  • समास
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  1. अपठित गद्यांश
  2. शुद्ध वर्तनी
  3. समानार्थी एवं विलोम शब्द
  4. अनीकार शब्दों के लिए एक शब्द
  5. मुहावरे एवं लोकोक्तियां

 

सामान्य जागरूकता और कानूनी ज्ञान

a) India and its neighboring countries especially in History, Geography, Polity, Economy, Culture, General Policy, and Scientific Research.

b) Current Affairs, Books and Authors, Sports, Important Schemes, Important Days, People in the News, current events of national importance, awareness towards General Science, etc.

c) Culture, Geography, Bihar especially its History, economic polity, and general awareness.

d) Legal Knowledge

 

Patna High Court Assistant Syllabus

PHC Translator Syllabus 2024 PDF Download

Patna High Court Translator Syllabus Official Website

 

Read More

FAQ- Patna High Court Translator Syllabus

 

 

पटना हाई कोर्ट ट्रांसलेटर सिलेबस क्या है?

पटना हाई कोर्ट ट्रांसलेटर सिलेबस में सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिंदी, सामान्य जागरूकता और कानूनी ज्ञान, पर आधारित प्रश्नों के बहुविकल्पीय प्रकार से उत्तर देना होता है| इस परीक्षा में अधिकतम अंक 80 दिए जाते हैं| जिसके लिए उम्मीदवार को 45 मिनट का समय दिया जाता है| ईसके अलावा दूसरे परीक्षा में अनुवाद अंग्रेजी से हिंदी और हिंदी से अंग्रेजी इसमें अधिकतम अंक 120 और इस परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है|

 

पटना हाई कोर्ट ट्रांसलेटर की सैलरी कितनी होती है?

यदि आप पटना हाई कोर्ट अनुवादक के पदों के परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं| तो आप सभी को बता दे की आपका सिलेक्शन हो जाने के बाद लेवल 7 के अनुसार 44,900 से 1,42,400 तक वेतन दिया जाता है|

 

पटना हाई कोर्ट ट्रांसलेटर परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है क्या?

जो उम्मीदवार पटना हाई कोर्ट अनुवादक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन सभी को बता दे कि इस परीक्षा में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं है गलत उत्तर दिया जाने पर आपका कोई भी अंक नहीं काटा जाएगा| Patna High Court Translator Syllabus

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp

हेलो दोस्तों! 🙋‍♂️ मेरा नाम Atharv है, मैं 2019 से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ और मुझे विभिन्न परीक्षाओं के साथ-साथ भारत और राज्य सरकारों की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी को आसान और सरल भाषा में प्रस्तुत करना बेहद पसंद है। मैं अपनी जानकारी हमेशा ऑफिशियल नोटिफिकेशन और प्रामाणिक स्रोतों से प्राप्त करता हूँ ताकि आपके पास सटीक और भरोसेमंद जानकारी पहुंचे। अगर आपको मेरा लेख उपयोगी लगे, तो कृपया इसे अपने मित्रों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें, ताकि अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।