Rajasthan Patwari Syllabus in Hindi 2024 | राजस्थान पटवारी सिलेबस 2024

Rajasthan Patwari Syllabus in Hindi: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पटवारी के पद पर वैकेंसी निकाली जाती है| यदि आप ने राजस्थान पटवारी भर्ती के लिए आवेदन किया है| और राजस्थान पटवारी सिलेबस के बारे में जानना चाहते हैं|

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

तो यहां दिए गए लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें आज के इस लेख में हम राजस्थान पटवारी सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की संपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं| Patwari Syllabus यदि आप राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित करना चाहते हैं तो राजस्थान पटवारी सिलेबस की संपूर्ण जानकारी आपको होनी चाहिए|

जिन सब उम्मीदवारों ने अभी तक राजस्थान पटवारी भर्ती 2024 के लिए आवेदन नहीं किया है वह सभी उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट जिसका लिंक नीचे की तरफ दिया गया है| Patwari Syllabus Raj से अपना आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने से पहले उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें और आवेदन करने से पहले अंतिम तिथि का विशेष ध्यान रखें सभी उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें| Rajasthan Patwari Exam Pattern

 

Rajasthan Patwari Syllabus

 

Rajasthan Patwari Syllabus 2024 PDF

विभाग का नामराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड
परीक्षा मोडऑनलाइन
श्रेणीसरकारी एग्जाम सिलेबस
लेख का नामRajasthan Patwari Syllabus 2024
पद का नामपटवारी
आधिकारिक वेबसाइटhttps://rsmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Patwari Exam Pattern

  • राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के रहेंगे|
  • राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा कुल 150 प्रश्नों का रहेगा|
  • राजस्थान पटवारी परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न दो अंक के रहेंगे|
  • सभी उम्मीदवार को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा|
  • राजस्थान पटवारी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग 1/3 रहेगी प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.33 अंक काट लिया जाएगा|
विषयप्रश्नों की सांख्यअंकसमय
 

राजनीति और भूगोल; सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स, सामान्य विज्ञान: भारत का इतिहास

3876180 मिनट
इतिहास, संस्कृति और राजव्यवस्था, राजस्थान का भूगोल3060
सामान्य अंग्रेजी और हिंदी2244
शक्ति, बुनियादी संख्यात्मक दक्षता, मानसिक योग्यता और तर्क,4590
बेसिक कंप्यूटर1530
कुल150300

 

General English & Hindi 

सामान्य हिन्दी 

  • संधि एवं शब्दों का संधि विच्छेद
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय इनके सहयोग के शब्द संरचना तथा शब्दों से उपसर्ग एवं प्रत्यय को प्रत्यक्ष करना उनकी पहचान
  • समस्त पद की रचना करना
  • समस्त पद का विग्रह करना
  • शब्द युग्मन का अर्थ भेद
  • विलोम शब्द और पर्यायवाची शब्द
  • शब्द शुद्धि करण – अशुद्ध शब्दों को शुद्ध करना
  • वाक्य शुद्धवर्तनी संबंधी अशुद्धियां को छोड़कर वाक्य संबंधी अन्य व्याकरणीय अशुद्धियो का शुद्धिकरण|
  • वाक्यांश के लिए एक उपयुक्त शब्द
  • परिभाषित शब्दावली
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियां

 

General English 

  • Comprehension of unseen passage
  •  Correction of common errors correct Uses
  •  Synonym/ Antonyms
  •  Phrases and Idioms

 

Mental Ability and Reasoning Basic Numerical Efficiency

  • Making series /analogy
  • Figure Matrix questions, classification
  • Alphabet test
  • Passage and conclusions
  • Blood relations
  • Coding decoding
  • Direction sense test
  • Sitting arrangement
  • Input-output
  • Number ranking and Times Square
  • Making judgment
  • Logical arrangement of words
  • Insulted the missing character/number
  • Mathematical operations average, ratio
  • Area and volume
  • Percent
  • Simple and compound interest
  • Unitary method
  • Profit and loss

 

Basic Computer

  • Characteristics of computer
  • Computer Organization RAM, ROM file system input device computer software relationship between Hardware and software
  • Operating System MS Office

 

Rajasthan Patwari Syllabus 2024 PDF Download

Rajasthan Patwari Syllabus PDFOfficial Website

 

FAQ – Rajasthan Patwari Syllabus 2024

 

राजस्थान पटवारी सिलेबस क्या है?

यदि आप राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं| तो आप सभी को बता दे की राजस्थान पटवारी सिलेबस में सामान्य अंग्रेजी और हिंदी, राजस्थान का भूगोल इतिहास, संस्कृति और राज्य व्यवस्था, मानसिक योग्यता और तर्क, शक्ति, बुनियादी संख्यात्मक क्षमता और बेसिक कंप्यूटर से जुड़े 150 प्रश्नों के उत्तर पूछे जाते हैं यह पेपर 300 अंकों का रहता है और परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी को 180 मिनट का समय दिया जाता है |

 

पटवारी बनने के लिए उम्मीदवार की योग्यता क्या होनी चाहिए?

यदि आप राजस्थान में पटवारी बनना चाहते हैं| तो पटवारी पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की योग्यता स्नातक पास होनी चाहिए यदि आपने स्नातक उपाधि प्राप्त कर ली है तो राजस्थान पटवारी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं|

 

राजस्थान पटवारी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है क्या?

यदि अपने राजस्थान में पटवारी पद के लिए आवेदन किया है और परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी को बता दें कि राजस्थान पटवारी परीक्षा में 0.33 नेगेटिव मार्किंग है| Patwari Syllabus RSMSSB

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

हेलो दोस्तों! 🙋‍♂️ मेरा नाम Atharv है, मैं 2019 से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ और मुझे विभिन्न परीक्षाओं के साथ-साथ भारत और राज्य सरकारों की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी को आसान और सरल भाषा में प्रस्तुत करना बेहद पसंद है।मैं अपनी जानकारी हमेशा ऑफिशियल नोटिफिकेशन और प्रामाणिक स्रोतों से प्राप्त करता हूँ ताकि आपके पास सटीक और भरोसेमंद जानकारी पहुंचे।अगर आपको मेरा लेख उपयोगी लगे, तो कृपया इसे अपने मित्रों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें, ताकि अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।