RRB Assistant Loco Pilot Syllabus | रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट सिलेबस और इग्ज़ैम पैटर्न

RRB Assistant Loco Pilot Syllabus in Hindi: रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड की तरफ से असिस्टेंट लोको पायलट पदों पर वैकेंसी जारी की गई है| जिन सभी उम्मीदवारों ने इस फॉर्म के लिए आवेदन किया है उन सभी को असिस्टेंट लोको पायलट का सिलेबस की जानकारी होना अति आवश्यक हो जाता है| RRB ALP Syllabus PDF Download in Hindi आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट सिलेबस और इग्ज़ैम पैटर्न के बारे में सिलेबस की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लेख को विस्तार पूर्वक पढ़ें  ताकि रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित कर पाए| RRB ALP Exam Pattern and Syllabus

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

जिन सभी उम्मीदवारों ने रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा के लिए अभी तक अपना फॉर्म नहीं भरा है वह सभी रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं| RRB ALP CBT1 & CBT 2 Exam Pattern and Syllabus

RRB Assistant Loco Pilot Syllabus

RRB Assistant Loco Pilot Syllabus 2024 Pdf

विभाग का नाम रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड
परीक्षा मोड ऑनलाइन
श्रेणी सरकारी एग्जाम सिलेबस
लेख का नाम RRB Assistant Loco Pilot Syllabus 2024
पद का नाम असिस्टेंट लोको पायलट
आधिकारिक वेबसाइट www.indianrailways.gov.in

RRB Assistant Loco Pilot Selection Process

  • CBT-1
  • CBT-2
  • CBAT
  • Document Verification

 

RRB Assistant Loco Pilot Exam Pattern CBT-1

  • डीबीटी-1 में प्रश्नों की संख्या 75 रहेगी प्रत्येक प्रशन एक नंबर का रहेगा |
  • डीबीटी-1 परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग 1/3 की रहेगी|
  • डीबीटी-1 परीक्षा में उम्मीदवार को परीक्षा देने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा|

 

विषय प्रशन अंक समय
सामान्य गणित 20 20 1 घंटे
सामान्य बुद्धि और तर्क 25 25
सामान्य ज्ञान 20 20
सामान्य जागरूकता 10 10
कुल अंक 75 70

 

सामान्य गणित:

  • त्रिकोणमिति
  • नंबर सीरीज
  • लाभ और हानि
  • समय और कार्य
  • बीजगणित
  • गति, दूरी और समय
  • सरलीकरण
  • निर्देशांक ज्यामिति
  • क्षेत्रमिति
  • अंकगणित
  • प्रायिकता
  • अनुपात और समानुपात
  • संख्या प्रणाली
  • लाभ और हानि
  • समय और कार्य
  • साधारण ब्याज

सामान्य विज्ञान

  • पर्यावरण
  • भौतिक विज्ञान
  • रसायन विज्ञान
  • जीवविज्ञान

 

सामान्य बौद्धिक और तर्कशक्ति :

  • ब्लड रिलेशन
  • वेन आरेख
  • गैर-मौखिक तर्क
  • मौखिक तर्क
  • समानता
  • वर्गीकरण
  • शृंखला
  • गुम संख्याएँ
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • प्राब्लम सॉल्विंग
  • दिशा एवं दूरी
  • वर्णमाला एवं शब्द परीक्षण

 

सामान्य जागरूकता:

  • अर्थव्यवस्था
  • खेल
  • राजनीति
  • कला एवं संस्कृति
  • पुरस्कार एवं सम्मान

 

RRB Assistant Loco Pilot Exam Pattern CBT-2

  • डीबीटी-2 परीक्षा में कुल 175 प्रश्नों के उत्तर पूछे जाएंगे|
  • डीबीटी-2 परीक्षा के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा|
  • डीबीटी-2 परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग 1/3 की रहेगी|
  • पार्ट- परीक्षा में कुल 100 प्रश्नों के उत्तर पूछे जाएंगे इसके लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा|
  • पार्ट-बी परीक्षा में कुल 75 प्रश्नों के उत्तर पूछे जाएंगे इसके लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा|

भाग- के लिए पाठ्यक्रम

 गणित

  • संख्या प्रणाली
  • बोडमास
  • दशमलव
  • भिन्न
  • एलसीएम
  • एचसीएफ
  • अनुपात और समानुपात
  • प्रतिशत
  • क्षेत्रमिति
  • समय और कार्य
  • समय और दूरी
  • सरल और चक्रवर्ती ब्याज
  • लाभ और हानी
  • बीजगणित
  • ज्यामिति औरत्रिकोणमिति
  • प्राथमिक सांखियकी
  • वर्गमूल
  • आयु गणना
  • कैलेंडर और घड़ी और
  • पाइप और टंकी आदि|

 

सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क 

  • सादस्य
  • वर्णमाला और संख्या श्रृंखला
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • गणितीय संचालन
  • रिश्ते
  • न्याय शास्त्र
  • जंबलिंग
  • वेन आरेख
  • डेटा व्याख्या और पर्याप्तता
  • निष्कर्ष और निर्णय लेना
  • समानताएं और अंतर
  • विश्लेषणात्मक तर्क
  • वर्गीकरण
  • दिशाएं
  • कथन- तर्क और धरनाए आदि

 

बुनियादी विज्ञान और इंजीनियरिंग:

  • इंजीनियरिंग ड्राइंग (अनुमान, दृश्य, प्रतिकात्मक प्रतिनिधित्व, ड्राइंग उपकरण, रेखाएं, ज्यामितिय आंकड़े)
  • इकाइयां
  • माप
  • द्रव्यमान वजन और घनत्व
  • कार्य शक्ति और ऊर्जा
  • गति और वेग
  • गर्मी और तापमान
  • बुनियादी बिजली
  • लीवर और सरल मशीने
  • व्यवसायिकसुरक्षा और स्वास्थ्य
  • पर्यावरण शिक्षा
  • आईटीआई साक्षरता आदि|

 

भाग-बी के लिए पाठ्यक्रम

योग्यता ट्रैड विषय
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की विभिन्न धाराओं का संयोजन वायरमैन, आर्मेचर और कॉइल वाईन्डर, इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट, मैकेनिक, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक
इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की विभिन्न धाराओं का संयोजन इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, मैकेनिक (रेडियो और टीवी)

 

मैकेनिक इंजीनियरिंग और मैकेनिक इंजीनियरिंग की विभिन्न धाराओं का संयोजन ट्रैक्टर मैकेनिक, टर्नर, मैकेनिक (मोटर वाहन), फिटर, मैकेनिक (डीजल), मशीनिस्ट, रेफ्रिजरेशन का एयर कंडीशनिंग मैकेनिक, हीट इंजन, मिलराइट /रखरखाव मैकेनिक
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की विभिन्न धाराओं का संयोजन ट्रैक्टर मैकेनिक, मैकेनिक (डीजल), मैकेनिक (मोटर वाहन), हीट इंजन, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनइंग मैकेनिक

 

Important LinksRRB Assistant Loco Pilot Syllabus 2024 PDF Download

RRB Assistant Loco Pilot Syllabus Official Website

 

FAQs – RRB Assistant Loco Pilot Syllabus

 

 

असिस्टेंट लोको पायलट में कौन-कौन से सब्जेक्ट आते हैं?

आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट सिलेबस सीबीटी-1 परीक्षा मे सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य गणित, सामान्य ज्ञान, सामान्य जागरूकता से जुड़े प्रश्नों के उत्तर पूछे जाते हैं|

 

असिस्टेंट लोको पायलट का वेतन कितना होता है?

जिन उम्मीदवारों ने आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट का फॉर्म भरा है उन उम्मीदवारों को बता दें कि सिलेक्शन हो जाने के बाद आपका वेतनमान 19900 तक दिया जाएगा|

 

आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है क्या?

जो उम्मीदवार रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट की तैयारी कर रहे हैं उन सभी को बता दे कि इस परीक्षा में 1/3 नेगेटिव मार्किंग होती है|

 

आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट की योग्यता क्या है?

यदि आप आरआरबी द्वारा जारी नोटिफिकेशन असिस्टेंट लोको पायलट के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो यह जानले कि आपकी योग्यता मैट्रिक पास होनी चाहिए तथा संबंधित विषय में आईटीआई सर्टिफिकेट 3 वर्षीय डिप्लोमा होना जरूरी है|

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp

हेलो दोस्तों! 🙋‍♂️ मेरा नाम Atharv है, मैं 2019 से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ और मुझे विभिन्न परीक्षाओं के साथ-साथ भारत और राज्य सरकारों की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी को आसान और सरल भाषा में प्रस्तुत करना बेहद पसंद है। मैं अपनी जानकारी हमेशा ऑफिशियल नोटिफिकेशन और प्रामाणिक स्रोतों से प्राप्त करता हूँ ताकि आपके पास सटीक और भरोसेमंद जानकारी पहुंचे। अगर आपको मेरा लेख उपयोगी लगे, तो कृपया इसे अपने मित्रों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें, ताकि अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।