RSMSSB Hostel Superintendent Syllabus | राजस्थान छात्रावास अधीक्षक ग्रेड 2 सिलेबस

RSMSSB Hostel Superintendent Syllabus in Hindi: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से छात्रावास अधीक्षक ग्रेड 2 पदों पे भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है|

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

राजस्थान में रहने वाले सभी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| जिन सभी उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है वह सभी उम्मीदवार यहां पर दिए गए राजस्थान छात्रावास अधीक्षक ग्रेड 2 सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं| Hostel Superintendent Syllabus in Hindi

यदि आप राजस्थान छात्रावास अधीक्षक ग्रेड 2 परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित करना चाहते हैं| तो नीचे दिए गए लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ें ताकि सिलेबस की संपूर्ण जानकारी आपको मिल सके और राजस्थान छात्रावास अधीक्षक परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित कर परीक्षा पास कर सके| RSMSSB Syllabus in Hindi

 

RSMSSB Hostel Superintendent Syllabus

RSMSSB Hostel Superintendent Syllabus 2024 PDF

विभाग का नाम राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड
परीक्षा मोड ऑनलाइन
श्रेणी सरकारी एग्जाम सिलेबस
लेख का नाम RSMSSB Hostel Superintendent Syllabus 2024
पद का नाम छात्रावास अधीक्षक
आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in

RSMSSB Hostel Superintendent Exam Pattern

  • राजस्थान छात्रावास अधीक्षक परीक्षा में प्रश्न पत्र बहुविकल्पीय प्रकार के रहेंगे|
  • राजस्थान छात्रावास अधीक्षक लिखित परीक्षा 100 अंकों का रहेगा|
  • राजस्थान छात्रावास अधीक्षक परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाएगा
  • राजस्थान छात्रावास अधीक्षक परीक्षा में सभी प्रश्नों के अंक समान रहेंगे|
  • राजस्थान छात्रावास अधीक्षक परीक्षा मेंनेगेटिव मार्किंग नहीं रहेगी|
विषय अंक समय
सामान्य हिन्दी 15 2 घंटे
गणित 15
कंप्युटर 10
भूगोल, राजस्थान के सामाजिक पहलुओं, इतिहास और संस्कृति के साथ सामान्य ज्ञान 60

 

सामान्य हिन्दी

  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • अनेकार्थक शब्द
  • संधि और संधि विच्छेद|
  • सामासिक पदों की रचना
  • समास विग्रह|
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय|
  • शब्द-युग्म
  • शब्द-शुद्धिः शब्दगत अशुद्धि का कारण
  • अशुद्ध शब्दों का शुद्धिकरण |
  • वाक्य-शुद्धि वाक्यागत अशुद्धि का कारण
  • अशुद्ध वाक्यों का शुद्धिकरण |
  • मुहावरें और लोकोक्तियां|
  • वाच्य: कर्तृवाच्य,
  • कर्मवाच्य
  • और भाववाच्य प्रयोग|
  • क्रिया सकर्मक,
  • अकर्मक
  • पूर्णकालिक क्रियाएं|
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द|
  • इंग्लिश के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिन्दी शब्द।

 

गणित

  • वैदिक विधि से संपूर्ण संख्याओं का वर्ग
  • घनफल
  • वर्गमूल
  • घनमूल
  • गुणनखंड
  • बहुपद के गुणनखंड
  • समीकरण
  • दो चारों वाले रैखिक समीकरण
  • द्विघात समीकरण
  • लघु गणनक
  • अनुपात समानुपात
  • प्रतिशतता
  • लाभ हानि
  • साझा
  • सरल ब्याज
  • चक्रवर्ती ब्याज
  • बट्टा
  • सरल रैखिक आकृतियां
  • त्रिभुज की सर्वागसमता
  • समरूप त्रिभुज
  • दो बिंदुओं के माध्यम
  • व्रत की परिधि एवं क्षेत्रफल
  • घन
  • घनाभ
  • गोले
  • शंकु तथा बेलन के उत्तराष्ट्रीय क्षेत्रफल एवं आयतन आदि|

 

कंप्युटर

  • Characteristics of Computers
  • Computer Organization RAM, ROM
  • File System
  • Input Devices
  • Computer Software
  • Hardware and Software
  • Operating System MS- Office

 

सामान्य ज्ञान

  • भूगोल एवं प्राकृति संसाधन-
  • भारत के पारिस्थितिकी एवं वन्य प्राणी
  • राजस्थान की भौतिक दशाएं
  • जलवायु
  • वनस्पति एवं मृदा
  • प्रमुख भौतिक विभाग
  • मानव संसाधन
  • जनसंख्या एवं जनजातीय
  • राजस्थान के प्राकृति संसाधन
  • खनिज
  • वन
  • जल
  • पशु
  • वन्य प्राणी एवं संरक्षण
  • राजस्थान के कृषि एवं आर्थिक विकास-
  • कृषि आधारित उद्योग
  • राजस्थान की प्रमुख फैसले
  • प्रमुख सिंचाई परियोजनाएं
  • हस्त उद्योग
  • मरुभूमि के विकास संबंधी परियोजनाएं
  • विभिन्न आर्थिक योजनाएं

 

राजस्थान का इतिहास एवं संस्कृति-

  • मध्यकालीन इतिहास
  • स्वतंत्रता आंदोलन एवं राजनीतिक चेतना
  • राजनीतिक पुनर्गठन
  • लोकसभा एवं साहित्य
  • लोक संगीत एवं लोक नृत्य
  • लोक देवता एवं लोक देवियां
  • संत
  • कवि कवि
  • योद्धा
  • सांप्रदायिक सौहार्द
  • टीटीडी वॉच
  • मिले एवं त्यौहार
  • वेशभूषा तथा आभूषण

 

राजस्थान का औद्योगिक विकास – 

  • प्रमुख उद्योग एवं औद्योगिक क्षेत्र
  • कच्चे माल की उपलब्धता
  • खनिज आधारित उद्योग
  • ऊर्जा के विभिन्न स्रोत – जल विद्युत, तापीय, अणु, पवन एवं सौर ऊर्जा

 

RSMSSB Hostel Superintendent Syllabus 2024 PDF Download

RSMSSB Hostel Superintendent Syllabus PDF Official Website

 

FAQ – RSMSSB Hostel Superintendent Syllabus 2024

 

राजस्थान छात्रावास अधीक्षक ग्रेट 2 परीक्षा सिलेबस क्या है?

यदि आप राजस्थान छात्रावास अधीक्षक ग्रेट 2 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं| तो आप सभी को बता दें कि इसके सिलेबस में सामान्य हिंदी, गणित, कंप्यूटर और राजस्थान के सामाजिक पहलू से जुड़े प्रश्नों के उत्तर पूछे जाते हैं| यह परीक्षा कुल 100 अंकों का रहता है जिसके लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाता है|

राजस्थान छात्रावास अधीक्षक परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है क्या?

यदि आप राजस्थान छात्रावास अधीक्षक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी को बता देंगे इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है| इस परीक्षा में गलत उत्तर दिए जाने पर उमीदवार का कोई भी अंक आपका काटा नहीं जाएगा|

राजस्थान छात्रावास अधीक्षक की सैलरी कितनी होती है?

राजस्थान छात्रावास अधीक्षक के पद पर नियुक्ति हो जाने के बाद उम्मीदवार को पे मैट्रिक्स लेवल 5 के अनुसार वेतनमान दिया जाता है|

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp

हेलो दोस्तों! 🙋‍♂️ मेरा नाम Atharv है, मैं 2019 से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ और मुझे विभिन्न परीक्षाओं के साथ-साथ भारत और राज्य सरकारों की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी को आसान और सरल भाषा में प्रस्तुत करना बेहद पसंद है। मैं अपनी जानकारी हमेशा ऑफिशियल नोटिफिकेशन और प्रामाणिक स्रोतों से प्राप्त करता हूँ ताकि आपके पास सटीक और भरोसेमंद जानकारी पहुंचे। अगर आपको मेरा लेख उपयोगी लगे, तो कृपया इसे अपने मित्रों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें, ताकि अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।