Pashu Paricharak Syllabus in Hindi | राजस्थान पशु परिचारक सिलेबस

RSMSSB Pashu Paricharak Syllabus In Hindi: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा सीधी भर्ती हेतु पशु पालन विभाग राजस्थान के लिए नई भर्ती पशु परिचर का नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है|

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

यह भर्ती कुल 5934 पदों पर की जानी है| जिन सभी उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है उन सभी को राजस्थान पशु परिचारक सिलेबस की जानकारी होना आती आवश्यक हो जाता है| Pashu Paricharak Syllabus 2024 यदि आप पशु परिचारक सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की तलाश कर रहे हैं|

तो आप सभी को बता दे कि आज के इस लेख में हम राजस्थान पशु परिचारक सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान करने वाले हैं| pashu paricharak bharti 2024 syllabus in hindi यदि आप पशु परिचारक परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि राजस्थान पशु परिचारक परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित कर पशु परिचर पद पे भर्ती पा कर सेवा कर सके| RSMSSB Syllabus in Hindi

राजस्थान पशु परिचारक भर्ती के लिए जिन सभी उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है उन सभी को बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा जारी नोटिफिकेशन पशु परिचारक भर्ती  के लिए आवेदन कर सकते हैं यह भर्ती पशुपालन विभाग राजस्थान के लिए की जानी है तथा इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को कर्मचारी चयन बोर्ड के अधिकारी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा तथा आवेदन करने से पहले अंतिम तिथि का विशेष ध्यान रखें| Animal Attendant Syllabus in Hindi

 

RSMSSB Pashu Paricharak Syllabus

RSMSSB Pashu Paricharak Syllabus 2024 PDF

विभाग का नाम राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड
परीक्षा मोड ऑनलाइन
श्रेणी सरकारी एग्जाम सिलेबस
लेख का नाम RSMSSB Pashu Paricharak Syllabus 2024
पद का नाम पशु परिचर
आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in

RSMSSB Pashu Paricharak Exam Pattern

  • सभी समान अंक वाले बहुविकल्पीय कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनका अधिकतम पूर्णांक 150 अंक रहेगा|
  • राजस्थान पशु परिचारक परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए अधिकतम एक अंक दिया जाएगा|
  • राजस्थान पशु परिचारक परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटा जाएगा|
  • राजस्थान पशु परिचारक परीक्षा में न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य रहेगा|
  • राजस्थान पशु परिचारक परीक्षा का मानक स्तर सेकेंडरी का रहगा |

 

प्रशन पत्र का भाग प्रश्नों की संख्या कुल अंक समय
भाग – (अ) 105 105 3 घंटे
भाग – (ब) 45 45
कुल योग 150 150

 

भाग – (अ) (भारांक 70 प्रतिशत) 

राजस्थान राज्य के विशेष संदर्भ के साथ माध्यमिक स्तर के सामान्य ज्ञान

  • दैनिक विज्ञान
  • गणित
  • सामाजिक अध्ययन
  • भूगोल
  • इतिहास
  • संस्कृति
  • कला
  • समसामयिक विषय आदि

 

भाग – (ब) (भारांक 70 प्रतिशत)

पशुपालन से संबंधित सामान्य ज्ञान

  • कृत्रिम गर्भाधान
  • पशुओं की प्रमुख देसी नस्ल
  • बधियाकरण
  • शंकर प्रजनन
  • दुग्ध दोहन दुगंद श्रवण काल
  • स्वच्छ दूध उत्पादन
  • पशु एवं कुक्कुट प्रबंधन
  • जैविक अपशिष्ट का निस्तारण
  • संतुलित पशु आहार
  • ऊन
  • मांस
  • चारा फसलें
  • चारागाह विकास
  • स्वास्थ्य एवं बीमार पशुओं की पहचान
  • पशुओं में अंतर है एवं बाह्य परजीवी रोग
  • पशुओं में टीकाकरण
  • पशुधन प्रसार
  • भेड़ बकरियों का स्वास्थ्य कैलेंडर
  • दूध व अंडे का देश व राज्य में उत्पादन और स्थान
  • प्रति व्यक्ति दूध मांस व अंडों की उपलब्धता
  • प्रति पशु दूध की उत्पादकता
  • उन कतरन
  • भार धोने वाले वाले पशु
  • वर्मी कंपोस्ट खाद
  • पॉलिथीन से पशुओं पर्यावरण को हानि
  • पशु बीमा
  • पशु क्रय समय सावधानियां
  • पशु मेले
  • पशु गणना
  • गौशाला प्रबंधन
  • सफाईका महत्व
  • पशुओं के हड्डियों व चमड़े का उपयोग
  • पशुओं की उम्र ज्ञात करना
  • गोबर मूत्र का उचित निष्पादन
  • वसुंधरा उत्पादों का विवरण
  • डेयरी विकास गतिविधियों का पशुपालनविभाग की प्रमुख योजनाओं आदि|

 

RSMSSB Pashu Paricharak Syllabus 2024 PDF Download

RSMSSB Pashu Paricharak Syllabus Official Website

 

FAQ – RSMSSB Pashu Paricharak Syllabus 2024

 

राजस्थान पशु परिचर का सिलेबस क्या है?

जिन सभी उम्मीदवारों ने राजस्थान पशु परिचर का फॉर्म भरा है उन सभी को बता दे की परीक्षा का मानक स्तर सेकेंडरी रहेगा जिसमें सामान्य ज्ञान, गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, इतिहास, भूगोल, संस्कृति, कला समसामयिक विषय आदि पे आधारित प्रश्नों के उत्तर पूछे जाएंगे|

 

राजस्थान पशु परिचर की सैलरी कितनी होती है?

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन अनुसार पशु परिचर का वेतनमान मैट्रिक्स लेवल 1 अनुसार 15000 से 60000 प्रति माह तक दिया जाता है|

 

राजस्थान पशु परिचर में उम्र कितनी होनी चाहिए?

राजस्थान पशु परिचर में उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए|

 

राजस्थान पशु परिचर योग्यता क्या है?

राजस्थान पशु परिचर भर्ती पाने के लिए उम्मीदवार की योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए|

 

राजस्थान परसों परिचर परीक्षा में नकारात्मक अंकन् है क्या?

सभी उम्मीदवारों में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन पशु परिचर पदों के लिए आवेदन किया है उन सभी को बता दे कि इस परीक्षा में 1/4 नकारात्मक अंकन् है| pashu paricharak bharti 2024 syllabus

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp

हेलो दोस्तों! 🙋‍♂️ मेरा नाम Atharv है, मैं 2019 से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ और मुझे विभिन्न परीक्षाओं के साथ-साथ भारत और राज्य सरकारों की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी को आसान और सरल भाषा में प्रस्तुत करना बेहद पसंद है। मैं अपनी जानकारी हमेशा ऑफिशियल नोटिफिकेशन और प्रामाणिक स्रोतों से प्राप्त करता हूँ ताकि आपके पास सटीक और भरोसेमंद जानकारी पहुंचे। अगर आपको मेरा लेख उपयोगी लगे, तो कृपया इसे अपने मित्रों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें, ताकि अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।