SSC CHSL Syllabus in Hindi | एसएससी सीएचएसएल 10+2 सिलेबस

SSC CHSL Syllabus in Hindi: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) की प्रत्येक वर्ष हजारों वैकेंसी निकाली जाती हैं| जिसमें लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) / डाटा एंट्री ऑपरेटर / जूनियर सचिवालय सहायक,और डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए पदों के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं|

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इस वर्ष का SSC CHSL नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है| जिन अभ्यर्थियों ने एसएससी सीएचएसएल 2024 के लिए आवेदन किया है उन सभी को एसएससी सीएचएसएल सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की जानकारी होना अति आवश्यक हो जाता है| यदि आप सीएचएसएल सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को अच्छे से समझ लेते हैं तो एसएससी  सीएचएसएल परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित कर सकते हैं| सिलेबस की पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें|

जिन सभी अभ्यर्थियों ने अभी तक एसएससी सीएचएसएल ऑनलाइन फॉर्म द्वारा आवेदन नहीं किया है वे सभी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है और ध्यान रहे आवेदन करने से पहले अंतिम तिथि आवश्यक देखें तथा अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें| SSC CHSL Syllabus in Hindi PDF

SSC CHSL Syllabus in Hindi

SSC CHSL Syllabus in Hindi 2024 Pdf

विभाग का नाम कर्मचारी चयन आयोग
परीक्षा मोड ऑनलाइन
श्रेणी सरकारी एग्जाम सिलेबस
लेख का नाम SSC CHSL Syllabus in Hindi
पद का नाम LDC/ DEO/JSA
आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.in

SSC CHSL Exam Pattern

 

परीक्षा के प्रकार 

  • टियर I  – बहुविकल्पीय परीक्षा
  • टियर II – कंप्युटर आधारित परीक्षा
  • टियर III  – सकिल टेस्ट
  • टियर I परीक्षा में बहुविकल्पीय अब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते है
  • परीक्षा में अभ्यर्थी को1 घंटे का समय दिया जाता है
  • यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम द्वारा आयोजित की जाती है
  • प्रत्येक परसों के सही उत्तर पर दो अंक दिए जाते हैं
  • यह प्रश्न पत्र कल 200 अंकों का होता है जिसमें 100 प्रश्नों के उत्तर पूछे जाते हैं|

 

विषय प्रश्नों की संख्या अंक अवधि

 

सामान्य बुद्धिमत्ता परीक्षण

 

25 50 1 घंटा
सामान्य जागरूकता

 

25 50
गणित

 

25 50
अंग्रेजी 25 50
कुल अंक 100 200

English

  • Fill in the Blanks
  • One word substitution
  • Improvement of Sentences
  • Shuffling of Sentences in a passage
  • Synonyms/ Antonyms,
  • Homonyms
  • Spot the Error
  • Spellings/ Detecting mis-spelt words
  • Idioms & Phrases
  • Active/ Passive Voice of Verbs,
  • Shuffling of Sentence parts,
  • Comprehension Passage,
  • Cloze Passage,
  • Conversion into Direct/ Indirect narration

 

Math

  • समय और दूरी
  • बीजजगणित और बीजगणितीय पहचान
  • रैखिक समीकरण
  • दो या दो से अधिक सामान्य स्पर्श रेखाएँ
  • वृत्त
  • त्रिभुज
  • चतुर्भुज
  • नियमित बहुभुज
  • डिग्री और रेडियन माप
  • मानक पहचान
  • पूरक कोण
  • ऊँचाई और दूरियाँ
  • वृत्त
  • प्रिज्म
  • राइट सर्कुलर कोन
  • राइट सर्कुलर सिलिंडर
  • स्फीयर
  • हेमिस्फेयर
  • आयताकार समानांतर चतुर्भुज
  • त्रिकोणमितीय अनुपात
  • हिस्टोग्राम
  • फ्रीक्वेंसी बहुभुज
  • समानता, वृत्त और उसके जीवाओं की स्पर्शरेखा
  • पाई चार्ट से प्रश्न
  • त्रिभुज और इसके केंद्रों के रेखांकन

 

SSC CHSL जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग

अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, गैर-मौखिक श्रृंखला, तर्क और आलंकारिक वर्गीकरण, कोडिंग और डिकोडिंग, सिलियोलिस्टिक तर्क, स्टेटमेंट निष्कर्ष, शब्दार्थ सादृश्य, प्रतीकात्मक / संख्या सादृश्य, चित्र सादृश्य, शब्दार्थ वर्गीकरण, अंकगणित|

आंकड़े वर्गीकरण, फिगरल सीरीज़, प्रॉब्लम सॉल्विंग, शब्दार्थ श्रृंखला, वर्ड बिल्डिंग, कोडिंग और डी-कोडिंग, संख्यात्मक संचालन, प्रतीकात्मक संचालन, रुझान, अंतरिक्ष अभिविन्यास, वर्गीकरण, संख्या श्रृंखला|

एंबेडेड आंकड़े, महत्वपूर्ण सोच, इमोशनल इंटेलिजेंस, सोशल इंटेलिजेंस, पासा, अंतरिक्ष विज़ुअलाइज़ेशन, वेन आरेख,छोटे और बड़े अक्षर / नंबर कोडिंग, डिकोडिंग और वर्गीकरण, दिशा परीक्षण आदि से जुड़े प्रश्न|

 

SSC CHSL टियर II सिलेबस

अंकगणितीय संक्रियाएं

  • वर्गमूल
  • औसत
  • समय और कार्य
  • अनुपात और समानुपात
  • प्रतिशत
  • ब्याज (साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि)
  • लाभ और हानि
  • छूट,
  • साझेदारी व्यवसाय
  • मिश्रण और सम्मिश्रण
  • समय और दूरी

सांख्यिकी और प्रायिकता

  • पाई-चार्ट
  • केंद्रीय प्रवृत्ति के माप
  • माध्य
  • माध्यिका
  • बहुलक
  • मानक विचलन
  • आवृत्ति बहुभुज
  • बार-आरेख
  • हिस्टोग्राम
  • सरल प्रायिकताओं की गणना
  • तालिकाओं और ग्राफ का उपयोग

 

क्षेत्रमिति

  • लंब वृत्तीय शंकु
  • त्रिभुज
  • चतुर्भुज
  • नियमित बहुभुज
  • आयताकार समांतर चतुर्भुज
  • वृत्त
  • लंब प्रिज्म
  • गोला
  • अर्धगोला
  • लंब वृत्तीय बेलन
  • त्रिभुज या वर्गाकार आधार वाला लंब
  • पिरामिड।

 

तर्कशक्ति और सामान्य बुद्धिमत्ता

  • संख्यात्मक संक्रिया
  • प्रतीकात्मक/संख्या सादृश्यता
  • चित्रात्मक सादृश्यता
  • आरेख श्रृंखला
  • क्रिटिकल थिंकिंग
  • प्रश्न हल करना
  • सिमेंटिक सादृश्यता
  • प्रतीकात्मक संक्रियाएं
  • निष्कर्ष निकालना
  • चित्रात्मक वर्गीकरण
  • संख्या श्रृंखला
  • कोडिंग और डी-कोडिंग
  • एम्बेडेड आकृति
  • सामाजिक बुद्धिमत्ता
  • भावनात्मक बुद्धिमत्ता
  • छिद्रित संबंधी
  • पैटर्न- फोल्डिंग और अन्फोल्डिंग
  • सिमेंटिक सीरीज
  • शब्द निर्माण
  • स्पेस ओरिएंटेशन और सिमेंटिक वर्गीकरण
  • वेन आरेख
  • प्रतीकात्मक/संख्या वर्गीकरण
  • फिगर पैटर्नफोल्डिंग और पूर्णता

 

Important Links – SSC CHSL Syllabus in Hindi 2024 PDF Download

SSC CHSL Syllabus in Hindi Official Website

 

Read More

 FAQs – SSC CHSL Syllabus in Hindi

 

एसएससी सीएचएसएल में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

यदि आप एसएससी सीएचएसएल परीक्षाकी तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी को बता दे की सीएचएसएल में तीन भागों में परीक्षा ले जाती है जिसमें टियर I टियर 2 और टियर 3 में आपका स्किल टेस्ट होता है इसके अलावा टियर 1 और 2 में कंप्यूटर आधारित परीक्षा में विषय – जनरल अवेयरनेस, अंग्रेजी, रीजनिंग, क्वानटेटिव एप्टीट्यूडसे जुड़े 25 प्रशन होते हैं|

 

CHSL मैं नेगेटिव मार्किंग है क्या?

यदि आप एसएससी सीएचएसएल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं| तो आपको बता दे की सीएचएसएल के इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है| टियर I में प्रत्येक गलत उत्तर दिए जाने पर 0.50 अंक काट लिया जाता है इसके अलावा अन्य में प्रत्येक गलत उत्तर पर एक अंक काटा जाता है|

 

CHSL का फॉर्म कब आएगा 2024?

एसएससी सीएचएसएल 2024 का फॉर्म जारी किया जा चुका है| जिसके लिए सभी उम्मीदवार एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दिनांक 08 अप्रैल 2024 से 07 मई 2024 से पहले आवेदन कर सकते हैं जिसमें कल 3712 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है|

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp

हेलो दोस्तों! 🙋‍♂️ मेरा नाम Atharv है, मैं 2019 से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ और मुझे विभिन्न परीक्षाओं के साथ-साथ भारत और राज्य सरकारों की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी को आसान और सरल भाषा में प्रस्तुत करना बेहद पसंद है। मैं अपनी जानकारी हमेशा ऑफिशियल नोटिफिकेशन और प्रामाणिक स्रोतों से प्राप्त करता हूँ ताकि आपके पास सटीक और भरोसेमंद जानकारी पहुंचे। अगर आपको मेरा लेख उपयोगी लगे, तो कृपया इसे अपने मित्रों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें, ताकि अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।