SSC MTS Havaldar Syllabus in Hindi | एसएससी एमटीएस और हवलदार न्यू पाठ्यक्रम

SSC MTS Havaldar Syllabus in Hindi: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा प्रत्येक वर्ष लाखों पदों पर भर्ती निकाली जाती है| जिसके लिए सभी उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं अपनी योग्यता अनुसार आवेदन करते हैंऑ उनमें से ही एक पद है मल्टीटास्किंग स्टाफ और हवलदार के पदों पर इस वर्ष का विज्ञापन जारी किया जा चुका है| जिन सभी उम्मीदवारों ने एसएससी एमटीएस और हवलदार के पद पर आवेदन कर दिया है|

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए एसएससी एमटीएस हवलदार सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के बारे में जान ले यहां पर दिए लेख द्वारा हम एसएससी एमटीएस हवलदार सिलेबस की संपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं| नीचे दिए गए लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि एसएससी सिलेबस की सभी जानकारियां आपको मिले और परीक्षा देने में आसानी हो| SSC MTS Havaldar Syllabus

एसएससी मल्टीटास्किंग स्टाफ और हवलदार परीक्षा के लिए जिन सभी उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे सभी उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग के आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में दिए डिटेल को आवश्यक पढ़ें तथा मांगे गए योग्यता, आवेदन शुल्क, अंतिम तिथि जैसी महत्वपूर्ण डिटेल को ध्यान में रखते हुए एसएससी एमटीएस ऑनलाइन फॉर्म द्वारा आवेदन करें| SSC MTS Syllabus PDF

 

SSC MTS Havaldar Syllabus

SSC MTS Havaldar Syllabus 2024 PDF

विभाग कर्मचारी चयन आयोग
परीक्षा मोड ऑनलाइन
श्रेणी सरकारी एग्जाम सिलेबस
लेख का नाम SSC MTS Havaldar Syllabus
पद का नाम एमटीएस और हवलदार
आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in

 

SSC MTS Havaldar Selection Process

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (पेपर 1, पेपर 2)
  • शारीरिक दक्षता (हवलदार पद के लिए)
  • दस्तावेज सत्यापन

 

 SSC MTS Havaldar Exam Pattern

  • एसएससी एमटीएस पेपर 1 और पेपर 2 भोगो में बहुविकल्पीय प्रकार की रहेगी|
  • इस परीक्षा में पेपर 1 क्वालीफाई के लिए रहेगा |
  • वही बात करें कट ऑफ की तो पेपर 2 के अनुसार कट ऑफ बनाई जाएगी|
  • इस परीक्षा को देने के लिए उम्मीदवार को प्रत्येक पेपर के लिए 45 मिनट का समय दिया जाएगा|
  • एसएससी एमटीएस परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक दिए जाएंगे|
  • पेपर 1 में कोई भी नकारात्मक अंकन नहीं रहेगा|
  • वही बात करें पेपर 2 की तो उसमें नकारात्मक अंकन 1/3 रहेगा|

 

Paper 1

विषय प्रश्नों की संख्या अंक समय
संख्यात्मक और गणित 20 60 45 मिनट
तर्क क्षमता और समस्या समाधान 20 60
कुल 40 120

 

 

Paper 2

विषय प्रश्नों की संख्या अंक समय
सामान्य जागरूकता 25 75 45 मिनट
अंग्रेजी भाषा और समझ 25 75
कुल 50 150

 

संख्यात्मक और गणितीय क्षमता

  • संख्याएँ
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • LCM और HCF
  • कार्य और समय
  • औसत
  • साधारण ब्याज
  • दूरी और समय
  • रेखाएँ और कोण
  • दशमलव और अंश
  • प्रत्यक्ष और व्युत्क्रम अनुपात
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • प्रतिशत, अनुपात और अनुपात
  • सरल रेखाचित्र और डेटा की व्याख्या
  • आधारभूत ज्यामितीय आकृतियों का क्षेत्रफल और परिमाप
  • मौलिक अंकगणितीय संक्रियाएँ और BODMAS
  • वर्ग और वर्गमूल आदि|

 

तर्क क्षमता और समस्या समाधान

  • समस्या समाधान और विश्लेषण
  • सादृश्य
  • निर्देशों का पालन करना
  • समानताएं और अंतर
  • जंबलिंग
  • अल्फा-न्यूमेरिक श्रृंखला
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • आरेखों पर आधारित गैर-मौखिक तर्क
  • आयु गणना
  • कैलेंडर और घड़ी, आदि।

SSC CHSL Syllabus

सामान्य जागरूकता

  • सामाजिक अध्ययन
  1. इतिहास
  2. भूगोल
  3. कला और संस्कृति
  4. नागरिक शास्त्र,
  5. अर्थशास्त्र
  • सामान्य विज्ञान और पर्यावरण अध्ययन

 

अंग्रेजी भाषा और समझ

  • शब्दावली
  • व्याकरण संरचना
  • विलोम शब्द
  • समानार्थी शब्द

 

SSC MTS Havaldar Syllabus 2024 PDF Download

SSC MTS Havaldar Syllabus Official Website

 

FAQ- SSC MTS Havaldar Syllabus

 

एसएससी एमटीएस हवलदार के सिलेबस में क्या है?

एसएससी एमटीएस हवलदार सिलेबस में परीक्षा दो भागों में बांटा गया है पहले पेपर में संख्यात्मक और गणितीय क्षमता तथा तर्क क्षमता और समस्या समाधान से आधारित कुल 40 प्रश्नों के बहुविकल्पीय उत्तर पूछे जाएंगे प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को तीन अंक दिया जाएगा वही बात करें पेपर 2 की तो इसमें सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी भाषा और समझ से आधारित कुल  50 प्रश्नों के उत्तर पूछे जाएंगे प्रत्येक पेपर के लिए उम्मीदवार को 45 मिनट का समय दिया जाएगा|

 

एसएससी एमटीएस हवलदार की सैलरी कितनी होती है?

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार के पद पर सिलेक्शन हो जाने के बाद उम्मीदवार को पे लेवल 1 के अनुसार वेतन दिया जाता है जो कि लगभग 27684 रुपए तक रहता है|

 

एसएससी एमटीएस परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन है क्या?

जो उम्मीदवार एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन सभी उम्मीदवारों को बता दे की इस परीक्षा को दो भागों में बांटा गया है पेपर 1 में परीक्षा देने पर कोई भी नकारात्मक अंकल नहीं रहेगा| वहीं बात करें पेपर 2 की तो इसमें 1/3 नेगेटिव मार्किंग रहेगी|

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp

हेलो दोस्तों! 🙋‍♂️ मेरा नाम Atharv है, मैं 2019 से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ और मुझे विभिन्न परीक्षाओं के साथ-साथ भारत और राज्य सरकारों की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी को आसान और सरल भाषा में प्रस्तुत करना बेहद पसंद है। मैं अपनी जानकारी हमेशा ऑफिशियल नोटिफिकेशन और प्रामाणिक स्रोतों से प्राप्त करता हूँ ताकि आपके पास सटीक और भरोसेमंद जानकारी पहुंचे। अगर आपको मेरा लेख उपयोगी लगे, तो कृपया इसे अपने मित्रों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें, ताकि अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।