Supreme Court Junior Court Attendant Syllabus | सुप्रीम कोर्ट जूनियर कोर्ट अटेंडेंट पाठ्यक्रम

Supreme Court Junior Court Attendant Syllabus: सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है| यह पद है जूनियर कोर्ट अटेंडेंट जिन सभी उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है और परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सुप्रीम कोर्ट जूनियर कोर्ट अटेंडेंट सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के बारे मैं सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

सुप्रीम कोर्ट जूनियर कोर्ट अटेंडेंट भर्ती परीक्षा के लिए जिन सभी उम्मीदवारों में अभी तक आवेदन नहीं किया है| वह सभी उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने से पहले सुप्रीम कोर्ट इंडिया द्वारा जारी नोटिफिकेशन को आवश्यक पढ़े तथा नोटिफिकेशन में दिए गए महत्वपूर्ण सूचना को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करें|

Supreme Court Junior Court Attendant Syllabus 2024 PDF

विभागSupreme Court of India
परीक्षा मोडOnline
श्रेणीExam Syllabus
लेख का नामSupreme Court Junior Court Attendant Syllabus
पद का नामJunior Court Attendant
आधिकारिक वेबसाइटwww.sci.gov.in

 

Supreme Court Junior Court Attendant Selection Process

  • Written Test
  • Skill Test
  • Interview

 

Supreme Court Junior Court Attendant Exam Pattern 

  • सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया जूनियर अटेंडेंट परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार की रहेगी|
  • जूनियर अटेंडेंट के इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्नों के उत्तर पूछे जाएंगे|
  • जूनियर अटेंडेंट परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार को 1 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा|
  • यह परीक्षा हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में रहेगा|
  • जूनियर अटेंडेंट के इस परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकंन नहीं है|

 

SubjectMarksMinimum Qualifying Marks
General Knowledge3060%
Cooking/ Culinary70
Skill Test in Cooking70
Interview30
Total20060%

 

General Knowledge

  • Famous Places
  • History of India
  • Indian Culture
  • International issues
  • Musical Instruments
  • Important Dates
  • New inventions
  • Sculptures
  • Science and innovations
  • Books And Author
  • National Dance
  • Handicrafts
  • National News (current)
  • Countries and capitals
  • Music & Literature
  • Scientific observations
  • Famous Places in India
  • Economic issues in India
  • World Organizations
  • Geography of India
  • Current affairs
  • Political Science

 

Supreme Court Junior Court Attendant Syllabus PDF Download

Supreme Court Junior Court Attendant SyllabusOfficial Website

 

FAQ – Supreme Court Junior Court Attendant Syllabus

 

सुप्रीम कोर्ट जूनियर कोर्ट अटेंडेंट सिलेबस में क्या है?

सुप्रीम कोर्ट जूनियर कोर्ट अटेंडेंट पाठ्यक्रम में 30 अंक का सामान्य ज्ञान और 70 अंक का खाना पकाना/ पाककला से आधारित से आधारित  बहुविकल्पीय प्रकार के उत्तर पूछे जाएंगे यह परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी के पास 90 मिनट का समय दिया जाएगा प्रत्येक पेपर का क्वालीफाई अंक 60% रहेगा|

 

सुप्रीम कोर्ट जूनियर कोर्ट जूनियर कोर्ट अटेंडेंट की सैलरी कितनी होती है?

सुप्रीम कोर्ट जूनियर कोर्ट अटेंडेंट के पद पर सिलेक्शन हो जाने के बाद उम्मीदवार को पे लेवल 3 के अनुसार 21700 तक दिया जाता है|

 

सुप्रीम कोर्ट जूनियर कोर्ट अटेंडेंट परीक्षा में नकारात्मक अंकन है क्या?

जो सभी उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया जूनियर कोर्ट अटेंडेंट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन सभी को बता दे कि इस परीक्षा में कोई भी नकारात्मक अंतर नहीं है|

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

हेलो दोस्तों! 🙋‍♂️ मेरा नाम Atharv है, मैं 2019 से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ और मुझे विभिन्न परीक्षाओं के साथ-साथ भारत और राज्य सरकारों की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी को आसान और सरल भाषा में प्रस्तुत करना बेहद पसंद है।मैं अपनी जानकारी हमेशा ऑफिशियल नोटिफिकेशन और प्रामाणिक स्रोतों से प्राप्त करता हूँ ताकि आपके पास सटीक और भरोसेमंद जानकारी पहुंचे।अगर आपको मेरा लेख उपयोगी लगे, तो कृपया इसे अपने मित्रों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें, ताकि अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।